सतर्क रहिए!
स्कूल में गोलीबारी—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
24 मई, 2022 को अमरीकी राज्य टेक्सस के एक छोटे-से कसबे यूवालडे में एक भयानक वारदात हुई। द न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक, ‘एक व्यक्ति ने एक प्राथमिक स्कूल (रॉब एलिमेंट्री स्कूल) में 19 बच्चों और दो टीचरों को बंदूक से मार डाला।’
दुख की बात है कि इस तरह की दिल दहलानेवाली घटनाएँ बहुत आम हो गयी हैं। यूएसए टूडे अखबार में यह रिपोर्ट दी गयी थी कि सिर्फ अमरीका में “पिछले साल स्कूल में गोलीबारी की 249 वारदातें हुईं। इतनी वारदातें शायद 1970 से लेकर अब तक और किसी साल में नहीं हुईं।”
आखिर ऐसी खौफनाक घटनाएँ क्यों होती हैं? इनका सामना हम कैसे कर सकते हैं? क्या ऐसी हिंसा कभी खत्म होगी? इन सवालों के जवाब बाइबल में दिए गए हैं।
आज दुनिया में इतना खून-खराबा क्यों हो रहा है?
बाइबल में बताया गया है कि “आखिरी दिनों” में बहुत-से लोग “लगाव न रखनेवाले” और “खूँखार” होंगे। आज हम उसी समय में जी रहे हैं। इसलिए बहुत-से लोग बेरहम हो गए हैं और अंधाधुंध मार-काट कर रहे हैं। यही नहीं, बाइबल में बताया गया है कि ऐसे लोग “बद-से-बदतर होते चले जाएँगे।” (2 तीमुथियुस 3:1-5, 13) इस बारे में और जानने के लिए, “आखिर क्यों इतनी दुख-तकलीफें हैं?” लेख पढ़ें।
कई लोगों के मन में यह सवाल आता है, ‘ईश्वर स्कूल में गोलीबारी जैसी खौफनाक वारदातें होने से क्यों नहीं रोकता?’ इस बारे में भी बाइबल में बताया गया है। यह जानने के लिए “अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है?” लेख पढ़ें।
ऐसी दर्दनाक घटनाओं का सामना हम कैसे कर सकते हैं?
“जो बातें पहले से लिखी गयी थीं, वे इसलिए लिखी गयीं कि हम उनसे सीखें और शास्त्र से ... हम दिलासा पाएँ ताकि हमारे पास आशा हो।”—रोमियों 15:4.
जब हमारे चारों तरफ हिंसा हो रही हो, तो ऐसे हालात का सामना करने में बाइबल की सलाह हमारे बहुत काम आ सकती है। इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए “क्या ऐसी दुनिया मुमकिन है, जहाँ हिंसा न हो?” लेख पढ़ें।
ऐसी दिल दहलानेवाली खबरें सुनकर या देखकर छोटे बच्चे सहम जाते हैं। ऐसे में माता-पिता उनकी मदद कैसे कर सकते हैं? यह जानने के लिए “अच्छे रिश्ते रखें” लेख में “बच्चों को समझें और उनकी मदद करें” शीर्षक के नीचे दी जानकारी और “बुरी खबरों का बच्चों पर असर” लेख पढ़ें।
क्या हिंसा कभी खत्म होगी?
“वह उन्हें अत्याचार और ज़ुल्म से छुड़ाएगा।”—भजन 72:14.
“वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल और अपने भालों को हँसिया बनाएँगे। एक देश दूसरे देश पर फिर तलवार नहीं चलाएगा और न लोग फिर कभी युद्ध करना सीखेंगे।”—मीका 4:3.
परमेश्वर वह सब करेगा, जो इंसान के बस के बाहर है। स्वर्ग में कायम उसकी सरकार सारे हथियार नष्ट कर देगी और हर तरह की हिंसा खत्म कर देगी। परमेश्वर की सरकार और क्या-क्या करेगी, यह जानने के लिए “परमेश्वर के राज में ‘हर तरफ शांति रहेगी’” लेख पढ़ें।