दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
महामारी फैलने से पहले कई इमारतों का निर्माण हुआ पूरा
1 नवंबर, 2020
हर साल लाखों लोग बपतिस्मा ले रहे हैं, इसलिए हमें और भी राज-घरों और दूसरी इमारतों की ज़रूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय योजना और निर्माण विभाग ने योजना बनायी थी कि 2020 के सेवा साल में 2,700 से ज़्यादा इमारतों की या तो मरम्मत की जाएगी या फिर उनका निर्माण किया जाएगा। a
लेकिन फिर कोविड-19 महामारी शुरू हो गयी। सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए और भाई-बहनों को सुरक्षित रखने के लिए शासी निकाय की प्रकाशन-समिति ने कुछ समय के लिए दुनिया-भर में होनेवाले निर्माण काम को रोक दिया। लेकिन महामारी शुरू होने से पहले ही 2020 के सेवा साल में 1,700 से भी ज़्यादा राज-घर और सम्मेलन भवन या तो बनकर तैयार हो चुके थे या उनकी मरम्मत की जा चुकी थी! इसके अलावा 100 से भी ज़्यादा शाखा दफ्तरों, अनुवाद दफ्तरों वगैरह का निर्माण हो चुका था या उनकी मरम्मत की जा चुकी थी। आइए जानें कि इनमें से दो प्रोजेक्ट कैसे पूरे हुए और इनसे भाई-बहनों को कैसे फायदा हो रहा है।
कैमरून शाखा दफ्तर। कैमरून में हमारा शाखा दफतर पहले डुआला शहर में था। लेकिन वह जगह छोटी पड़ने लगी थी और वहाँ काफी मरम्मत की भी ज़रूरत थी। इसलिए प्रकाशन-समिति ने शाखा दफ्तर की मरम्मत करने की सोची। लेकिन इसमें जितना खर्चा आता, उतनी तो उस इमारत की कीमत भी नहीं थी। फिर भाइयों ने सोचा कि वे एक नयी जगह ज़मीन लेकर उस पर इमारत खड़ी करेंगे या कोई दूसरी इमारत खरीदकर उसकी मरम्मत करेंगे। लेकिन कहीं भी बात नहीं बनी।
डुआला शहर से कुछ दूर हमारी एक ज़मीन थी जिसके एक हिस्से पर सम्मेलन भवन बना हुआ था। भाइयों को पता चला कि उसके पास सरकार एक सड़क बनानेवाली है। इस वजह से वहाँ आना-जाना आसान हो जाता और बिजली, पानी वगैरह की और भी अच्छी सुविधा हो जाती। शाखा दफ्तर के लिए यह बिलकुल सही जगह होती! इसलिए शासी निकाय ने उसी ज़मीन के एक हिस्से पर नया शाखा दफ्तर बनाने की मंज़ूरी दे दी।
शाखा दफ्तर के निर्माण के लिए हमने ठेकेदारों को भी काम पर रखा और भाई-बहनों ने उनके साथ मिलकर काम किया। इससे हमारा काफी समय और पैसा बचा। हमने जितना सोचा था, उससे कम पैसों में ही हमारा काम हो गया, 20 लाख से भी ज़्यादा डॉलर बच गए (करीब 15 करोड़ रुपए)। और खुशी की बात है कि कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले बेथेल के भाई-बहन नए शाखा दफ्तर में रहने के लिए आ गए थे।
अब कैमरून शाखा दफ्तर में सेवा करनेवाले भाई-बहनों के पास रहने और काम करने के लिए एक अच्छी जगह है, इसलिए वे खुशी से सेवा कर रहे हैं। वे इस नए शाखा दफ्तर के लिए यहोवा का बहुत एहसान मानते हैं। एक पति-पत्नी ने कहा, “अब हमारा मन करता है कि हम और भी दिल लगाकर काम करें और दिखाएँ कि हम यहोवा से मिले इस तोहफे की कितनी कदर करते हैं।”
टोहोलाबाल अनुवाद दफतर, मैक्सिको। कई सालों तक टोहोलाबाल भाषा की अनुवाद टीम मध्य अमरीका शाखा दफ्तर में काम करती थी, जो मैक्सिको सिटी के पास है। लेकिन उस इलाके के ज़्यादातर लोग टोहोलाबाल भाषा नहीं बोलते। यह भाषा वहाँ से लगभग 1,000 किलोमीटर (620 मील) दूर आल्टामीरानो और लास मार्गरीटास शहर में बोली जाती है। और समय के चलते भाषा बदलती रहती है, इसलिए जो भाई-बहन इस भाषा में अनुवाद करते थे, उनके लिए यह जानना बहुत मुश्किल था कि टोहोलाबाल बोलनेवाले आजकल कैसे बात करते हैं। यही नहीं, शाखा दफ्तर के आस-पास टोहोलाबाल बोलनेवाले ज़्यादा भाई-बहन भी नहीं थे जो अनुवाद करने में या रिकॉर्डिंग करने में हाथ बँटा सकें।
इस वजह से शासी निकाय की लेखन-समिति चाहती थी कि टोहोलाबाल अनुवाद दफ्तर ऐसी जगह पर हो जहाँ यह भाषा बोली जाती है। एक नयी इमारत खड़ी करना या किराए पर एक दफ्तर लेना ज़्यादा महँगा पड़ता। इसलिए शाखा दफ्तर ने फैसला किया कि वे एक इमारत खरीदेंगे और उसकी मरम्मत करके अनुवाद दफ्तर तैयार करेंगे।
टोहोलाबाल भाषा में अनुवाद करनेवाले एक भाई कहते हैं, “मैं दस साल से शाखा दफ्तर में अनुवाद कर रहा था, लेकिन इतने सालों में उस इलाके में मुझे एक भी ऐसा परिवार नहीं मिला जो यह भाषा बोलता हो। लेकिन अब हमारा अनुवाद दफ्तर एक ऐसी जगह पर है जहाँ हर कोई टोहोलाबाल बोलता है। मेरी रोज़ टोहोलाबाल बोलनेवालों से बात होती है। मैं देख पाता हूँ कि वे किस तरह बात करते हैं, कौन-से शब्द बोलते हैं और इस वजह से मैं और अच्छी तरह अनुवाद करने लगा हूँ।”
2021 के सेवा साल के प्रोजेक्ट
2021 के सेवा साल के लिए कुल मिलाकर 75 इमारतों के निर्माण या मरम्मत की योजना बनायी गयी है। वहाँ या तो अनुवाद काम किया जाएगा या फिर बाइबल स्कूल चलाए जाएँगे। इसके अलावा आठ बड़े प्रोजेक्ट का काम भी चलता रहेगा, जैसे न्यू यॉर्क में हमारे विश्व मुख्यालय का नया रामापो प्रोजेक्ट और अर्जेंटीना और इटली के नए शाखा दफ्तरों का निर्माण काम। यही नहीं, 1,000 नए राज-घरों की भी ज़रूरत है, 4,000 राज-घरों की मरम्मत की जानी है और 6,000 ऐसी जगह हैं जहाँ फिलहाल सभाएँ चलायी जा रही हैं, लेकिन वे जगह अच्छी हालत में नहीं हैं इसलिए उन्हें बदलने की ज़रूरत है।
मरम्मत और निर्माण काम का खर्च कैसे उठाया जाता है? टोहोलाबाल अनुवाद दफ्तर के बारे में बात करते वक्त मध्य अमरीका शाखा दफ्तर के सदस्य भाई लाज़ारो गोनसालेस ने इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारी शाखा के इलाके में भाई-बहनों के पास ज़्यादा पैसे नहीं हैं। अगर पूरी दुनिया के हमारे भाई-बहनों का साथ ना होता, तो हम यहाँ बोली जानेवाली भाषाओं के अनुवाद दफ्तर नहीं बना पाते। लेकिन उन्होंने जो दान किया, उस वजह से अब अनुवादक ऐसे इलाकों में रहकर अनुवाद कर पा रहे हैं जहाँ उनकी भाषा बोली जाती है। भाई-बहनों ने दिल खोलकर जो दान किया, उसके लिए उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।” आप सभी donate.pr418.com के ज़रिए और दूसरे तरीकों से “पूरी दुनिया में होनेवाले काम के लिए” जो दान करते हैं, उसी वजह से इस तरह का निर्माण काम हो पाता है।
a स्थानीय योजना और निर्माण विभाग अपनी शाखा के इलाके में राज-घर बनाने की योजना बनाता है और उनका निर्माण करता है। अंतर्राष्ट्रीय योजना और निर्माण विभाग विश्व मुख्यालय में है। यह विभाग तय करता है कि पूरी दुनिया में जो भी निर्माण काम किए जाने हैं, उनमें से पहले कौन-सा किया जाएगा और उसे कैसे पूरा किया जाएगा।