इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल ड्रामा के लिए करीब 27,500 किलोग्राम गिट्टी (गेरू) माउंट एबो स्टूडियो में लायी गयी

दान किए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

2020 के क्षेत्रीय अधिवेशन “हमेशा खुश रहो!” के वीडियो कैसे तैयार किए गए?

2020 के क्षेत्रीय अधिवेशन “हमेशा खुश रहो!” के वीडियो कैसे तैयार किए गए?

14 अगस्त, 2020

 हमारे क्षेत्रीय अधिवेशन के वीडियो दिल-छू जाते हैं। उनकी मदद से हम बाइबल को गहराई से समझ पाते हैं। 2020 के क्षेत्रीय अधिवेशन “हमेशा खुश रहो!” में 114 वीडियो दिखाए गए, जिनमें से 43 भाषण शासी- निकाय के सदस्य और उनके मददगार भाइयों ने पेश किए। आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस तरह के वीडियो तैयार करने में कितनी मेहनत लगी होगी और कितना पैसा खर्च हुआ होगा!

 इस बेहतरीन कार्यक्रम को तैयार करने में हमारे 900 भाई-बहनों ने मदद की, जो पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। उन्होंने खुशी-खुशी अपना समय और हुनर इस काम में लगाया। यह दो साल में पूरा हुआ। इस काम में भाई-बहनों ने 1 लाख घंटे बिताए। जिनमें से 70 हज़ार घंटे सिर्फ बाइबल ड्रामा का वीडियो तैयार करने में लगा। यह वीडियो 76 मिनट का है, जिसका विषय है, नहेमायाह: “जो खुशी यहोवा देता है वह तुम्हारी ताकत है!”

 आप शायद सोंचे कि इस काम में कितना पैसा लगा होगा। त्याग की भावना दिखानेवाले उन स्वयंसेवकों की बुनियादी ज़रूरतों का खयाल रखा गया। साथ ही उन भाई-बहनों को तकनीकी मदद, ज़रूरी उपकरण और दूसरी सुविधाएँ भी दी गयी।

 ऑडियो-वीडियो विभाग में काम करनेवाले एक भाई जेरोड गॉसमन बताते हैं कि “शासी-निकाय की शिक्षा-समिति दिल से चाहती है कि वीडियो में अलग-अलग देशों के इलाकों और उनकी संस्कृतियों को भी शामिल किया जाए। जिससे साफ नज़र आए कि दुनिया-भर में फैले हमारे भाइयों की बिरादरी में एकता और अटूट प्यार है। इस लक्ष्य को पाने में 11 देशों से, 24 टीमों ने साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया। इतने बड़े पैमाने पर काम करने के लिए काफी पैसे, अच्छी योजना और बढ़िया तालमेल की ज़रूरत थी।”

 हमारे ज़्यादातर वीडियो बनाने में खास तरह के उपकरणों और कई सेट की ज़रूरत होती है। मिसाल के लिए नहेमायाह: “जो खुशी यहोवा देता है वह तुम्हारी ताकत है”। इस ड्रामा का सेट माउंट एबो स्टूडियो के अंदर बनाया गया, जो पैटरसन के करीब है। यह शहर अमरीका के न्यू यॉर्क में है। इस ड्रामा का वीडियो तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया कि दिल से दिए गए दान का सही इस्तेमाल हो और वीडियो देखकर ऐसा लगे मानो सारी घटनाएँ आँखों के सामने हो रही हों। इसलिए भाइयों ने हलके डिज़ाइनवाले सेट तैयार किए। इन दीवारों को हू-ब-हू वैसे ही बनाया गया, जैसे प्राचीन यरुशलेम की दीवारें थीं। ये दीवार पतली लकड़ियों से बनायी गयी थी, जिनके ऊपर स्पंज लपेटा गया था। ये 6 मीटर (या 20 फुट) ऊँचे थे। उन्हें इस तरह रंगा गया, मानो वे सचमुच के पत्थर हों। इन “दीवारों” को आसानी से सरकाया जा सकता था, इसलिए दूसरे दृश्‍यों में भी ये काम आए। सिर्फ बाइबल ड्रामा का ही सेट बनाने में करीब 1लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) लगे। इस तरह की दीवार बनाने से कम सेट में ही काम चल गया। a

 इस जानकारी से 2020 के अधिवेशन के लिए हमारे दिलों में कदरदानी और भी बढ़ गयी। हमें पूरा यकीन है कि इस कार्यक्रम को तैयार करने में जो मेहनत की गयी, उससे पूरी दुनिया में यहोवा के नाम की महिमा होगी। आपने दिल खोलकर donate.pr418.com के जरिए दान दिया, उसके लिए शुक्रिया!

a नहेमायाह: “जो खुशी यहोवा देता है वह तुम्हारी ताकत है!” ड्रामे का सेट, कोविड-19 महामारी फैलने के पहले बनाया गया था। उस वक्‍त लोगों के बीच दूरी बनाए रखने की ज़रूरत नहीं थी।