नफरत करना कैसे छोड़ें?
4 | ईश्वर से मदद लें
बाइबल में लिखा है:
“[परमेश्वर की] पवित्र शक्ति का फल है: प्यार, खुशी, शांति, सब्र, कृपा, भलाई, विश्वास, कोमलता, संयम।”—गलातियों 5:22, 23.
इसका क्या मतलब है?
ईश्वर की मदद से हम दूसरों से प्यार करना, शांति से काम लेना और सब्र रखना सीख सकते हैं। तब हम अपने मन से नफरत निकाल पाएँगे। हम अपने-आप मन से नफरत नहीं निकाल सकते, लेकिन ईश्वर की शक्ति से हम ऐसा कर सकते हैं। पुराने ज़माने में परमेश्वर के एक सेवक ने कहा, ‘परमेश्वर मुझे ताकत देता है। उसी से मुझे सब बातों के लिए शक्ति मिलती है।’ (फिलिप्पियों 4:13) ईश्वर के एक और सेवक ने कहा, “मुझे मदद यहोवा से मिलती है।” (भजन 121:2) ईश्वर हमारी भी मदद करेगा।
आप क्या कर सकते हैं?
“मैं बहुत खूँखार हुआ करता था, लेकिन अब सबके साथ प्यार से रहता हूँ। यहोवा ने मुझे एक नया इंसान बना दिया है।”—वॉल्डो
परमेश्वर यहोवा से प्रार्थना कीजिए कि वह आपको अपने अंदर अच्छाइयाँ बढ़ाने में मदद करे। (लूका 11:13) वह आपको दूसरों से प्यार करना, सब्र से काम लेना, संयम रखना और सबके साथ शांति से रहना सिखा सकता है। तब आप मन से नफरत निकाल पाएँगे। बाइबल में इन अच्छाइयों के बारे में काफी कुछ लिखा है। क्यों न आप भी पढ़कर देखें? सोचिए कि आप कैसे दूसरों के साथ प्यार से रह सकते हैं और सब्र रख सकते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती कीजिए जो खुद ऐसा करते हैं। सबसे प्यार करने के लिए और भले काम करने के लिए वे आपमें जोश बढ़ा सकते हैं।—इब्रानियों 10:24; फुटनोट।