प्रहरीदुर्ग अंक 2 2019 | मैं जीकर क्या करूँ?
क्या आपके साथ ऐसा कोई हादसा हुआ है जिससे आप सोचने लगे कि मैं जीकर क्या करूँ?
जब आपका दुख बरदाश्त से बाहर हो जाए
चाहे हमें कितना भी दुख झेलना पड़े, हमारा जीवन अनमोल है।
जब कोई विपत्ति टूट पड़े
अगर आप किसी विपत्ति के शिकार हुए हैं, तो बाइबल की सलाह मानने से आप अपने दुख से उबर पाएँगे।
जब कोई अपना हमसे बिछड़ जाए
अगर आपने किसी अज़ीज़ को खोया है, तो इस दुख से उबरने के लिए इन पाँच बातों को आज़माकर देखिए।
जब जीवन-साथी धोखा दे
जिन लोगों के जीवन-साथी ने उनसे बेवफाई की है, उन्हें बाइबल पढ़ने से अपने दुख से उबरने में बहुत मदद मिली है।
जब आपको कोई बड़ी बीमारी हो जाए
जानिए कि कुछ लोगों ने किस तरह गंभीर बीमारी का अच्छी तरह सामना किया है।
जब जीने की इच्छा न रहे
क्या आप कभी इतने मायूस हुए हैं कि आपको लगा कि मर जाना ही बेहतर है? ऐसे में आपको दुख से उबरने के लिए कौन मदद कर सकता है?
जीवन क्यों अनमोल है?
भले ही दूसरे आपकी तकलीफ न समझें, मगर परमेश्वर समझता है। उसे आपकी परवाह है और वह आपकी मदद करना चाहता है।
“उसे तुम्हारी परवाह है”
पवित्र शास्त्र की ये बातें आपको दिलासा दे सकती हैं और आपकी हिम्मत बँधा सकती हैं।