इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जो अब नहीं रहे, क्या हम उन्हें दोबारा देखेंगे?

जो अब नहीं रहे, क्या हम उन्हें दोबारा देखेंगे?

हम सबने अपने किसी अज़ीज़ की मौत का गम सहा है। लेकिन क्या मरने के बाद सबकुछ खत्म हो जाता है? क्या हमने उन्हें हमेशा के लिए खो दिया है या फिर अब भी कोई उम्मीद है?

जानिए कि पवित्र शास्त्र क्या बताता है:

जिनकी मौत हो गयी है, वे भुलाए नहीं गए हैं

‘जो स्मारक कब्रों में हैं उन्हें ज़िंदा किया जाएगा।’—यूहन्‍ना 5:28, 29.

जिनकी मौत हो चुकी है उन्हें परमेश्‍वर भूला नहीं है। जो उसकी याद में हैं, उन्हें दोबारा ज़िंदा किया जाएगा।

धरती पर लोगों को ज़िंदा किया जाएगा

“अच्छे और बुरे, दोनों तरह के लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।”—प्रेषितों 24:15.

करोड़ों लोगों को दोबारा ज़िंदा किया जाएगा और वे शांति से धरती पर हमेशा के लिए जी पाएँगे।

जो मर चुके हैं, वे ज़रूर ज़िंदा होंगे

‘परमेश्‍वर तारों की गिनती करता है, उनमें से हरेक को नाम से पुकारता है।’—भजन 147:4.

अगर परमेश्‍वर सभी तारों को नाम से पुकार सकता है, तो वह उन लोगों को भी ज़रूर अच्छी तरह जानता है, जिन्हें वह दोबारा ज़िंदा करेगा।