इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

‘ज़मीन अपनी पैदावार देगी और हमारा खुदा हमें बरकत देगा।’​—भजन 67:6, उर्दू​—ओ.वी.

हमेशा-हमेशा के लिए बरकतें पाएँ और खुश रहें

हमेशा-हमेशा के लिए बरकतें पाएँ और खुश रहें

मुद्दतों पहले खुदा ने इब्राहीम नबी से एक वादा किया था। उसने कहा कि उसके खानदान से एक ऐसा शख्स आएगा, जिसकी बदौलत धरती की सभी कौम बरकतें पाएँगी। (उत्पत्ति 22:18) यह शख्स कौन होता?

करीब 2,000 साल पहले इब्राहीम नबी के खानदान में ईसा पैदा हुए। खुदा ने उन्हें बड़े-बड़े करिश्‍मे करने की ताकत दी। उन करिश्‍मों से यह साफ हो गया कि खुदा ने इब्राहीम नबी से जो वादा किया था, वह ईसा नबी के ज़रिए पूरा होता।​—गलातियों 3:14.

उस ज़माने के लोग ईसा नबी के करिश्‍मे देखकर समझ गए कि वे ही खुदा के चुने हुए बंदे हैं और उन्हीं के ज़रिए खुदा इंसानों को हमेशा-हमेशा के लिए बरकतें देगा। ईसा नबी के करिश्‍मों से उनकी कौन-सी खूबियाँ नज़र आयीं?

कोमलता​—ईसा नबी ने बीमार लोगों को ठीक किया।

एक दफा ईसा नबी के पास एक आदमी आया जिसे कोढ़ की बीमारी थी। उसने उनसे गुज़ारिश की कि वे उसे ठीक कर दें। तब ईसा नबी ने उसे छुआ और कहा, “हाँ मैं चाहता हूँ।” उसी वक्‍त उसका कोढ़ गायब हो गया।​—मरकुस 1:40-42.

दरियादिली​—ईसा नबी ने लोगों को खाना दिया।

कई मौकों पर ऐसा हुआ कि लोग ईसा नबी की बात सुनने आए हुए थे, लेकिन उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। तब उन्होंने चमत्कार करके कुछ रोटियों और छोटी-सी मछलियों से हज़ारों लोगों को भरपेट खाना दिया। (मत्ती 14:17-21; 15:32-38) सब ने जी-भरकर खाया और उसके बाद भी बहुत सारा खाना बच गया।

करुणा​—ईसा नबी ने मौत की नींद सो रहे लोगों को ज़िंदा किया।

एक बार एक विधवा के एकलौते बेटे की मौत हो गयी। यह देखकर ईसा नबी ‘तड़प उठे’ और उन्होंने उसके बेटे को ज़िंदा कर दिया।​—लूका 7:12-15.