प्रहरीदुर्ग अंक 4 2016 | दुख की घड़ी में तसल्ली कैसे पाएँ?

हम सभी तसल्ली पाना चाहते हैं, खासकर दुख की घड़ी में। इस अंक में बताया गया है कि परमेश्वर हमें उस वक्‍त तसल्ली कैसे देता है, जब हम मुश्किलों का सामना करते हैं।

पहले पेज का विषय

हर कोई तसल्ली चाहता है

जब किसी अपने की मौत हो जाती है, नौकरी छूट जाती है, जीवन-साथी छोड़ देता है या तबियत खराब हो जाती है, तो हम कहाँ से तसल्ली मिल सकती है?

पहले पेज का विषय

परमेश्वर कैसे तसल्ली देता है?

चार तरीके जानिए जिनसे परमेश्वर हमें दिलासा देता है।

पहले पेज का विषय

दुख की घड़ी में तसल्ली पाना

जानिए कि कैसे कुछ लोगों को दुख की घड़ी में तसल्ली मिली।

उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए

“युद्ध यहोवा का है”

दाविद को गोलियत पर जीत हासिल करने में किस बात ने मदद की? हम दाविद से क्या सीख सकते हैं?

क्या दाविद और गोलियत की लड़ाई का किस्सा सच है?

कुछ लोगों का मानना है कि यह किस्सा सच्चा नहीं है। क्या उनका ऐसा मानना का कोई आधार है?

पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी

मैं कई बार हारकर जीता

एक आदमी ने कैसे अपनी लत पर काबू पाया और मन की शांति पायी?

क्या आपने कभी सोचा है?

जवाब जानकर आपको हैरानी होगी।