प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अक्टूबर 2019

इस अंक में 2 से 29 दिसंबर, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

1919—सौ साल पहले

सन्‌ 1919 से यहोवा ने अपने लोगों को पहले से कहीं बढ़कर प्रचार करने की ताकत दी। मगर इससे पहले बाइबल विद्यार्थियों को कुछ मुश्‍किलें पार करनी थीं।

परमेश्‍वर का दिन—क्या वह लोगों को बदलने का वक्‍त देता है?

आज यहोवा लोगों को एक खतरनाक “तूफान” की चेतावनी दे रहा है, एक ऐसे तूफान की जो पहले कभी नहीं आया। वह यह चेतावनी कैसे दे रहा है?

“आखिरी दिनों” की आखिरी घड़ी में यहोवा के काम में लगे रहिए

“आखिरी दिनों” के आखिर में कौन-सी घटनाएँ घटेंगी? इस दौरान यहोवा हमसे क्या उम्मीद करता है?

“महा-संकट” के दौरान वफादार रहिए

“महा-संकट” के दौरान यहोवा हमसे क्या करने की उम्मीद रखता है? हम अभी से क्या तैयारी कर सकते हैं, ताकि महा-संकट के दौरान यहोवा के वफादार रह सकें?

यहोवा आपको जो चाहे बना सकता है!

पुराने ज़माने में यहोवा ने अपने सेवकों को उसकी मरज़ी पूरी करने की इच्छा और ताकत दी थी। यहोवा अपना मकसद पूरा करने के लिए आज हमें किस तरह काबिल बनाता है?

सिर्फ यहोवा की भक्‍ति कीजिए!

ज़िंदगी के दो मामलों पर गौर कीजिए जिनसे हम समझ पाएँगे कि हम यहोवा की पूरी तरह से भक्‍ति कर रहे हैं या नहीं।