इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन के लिए सुझाव

मुख्य मुद्दे दोहराइए

मुख्य मुद्दे दोहराइए

क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आप कुछ पढ़ते हैं, पर आपको याद ही नहीं रहता कि आपने क्या पढ़ा था? हम सबके साथ ऐसा होता है। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं? अपने मन में मुख्य मुद्दे दोहराइए।

अध्ययन करते वक्‍त बीच-बीच में रुककर सोचिए कि आपने कौन-सी खास बात सीखी। प्रेषित पौलुस ने अपनी एक चिट्ठी में भाई-बहनों को ऐसा ही करने का बढ़ावा दिया था। उसने कहा था, “हमारी बात का खास मुद्दा यह है।” (इब्रा. 8:1) ऐसा कहकर वह भाई-बहनों को समझा रहा था कि वह क्या कहना चाहता है और उसकी हर बात मुख्य विषय से कैसे जुड़ी है।

हो सके तो अध्ययन करने के बाद दस मिनट निकालकर सोचिए कि आपने जो पढ़ा उसके मुख्य मुद्दे क्या हैं। अगर आपको याद नहीं आता, तो दोबारा लेख के उपशीर्षकों पर नज़र डालिए। अकसर हर पैराग्राफ की पहली लाइन में ही मुख्य मुद्दा दिया होता है, उसे भी पढ़िए। अगर आपने कुछ नया सीखा है, तो उसे अपने शब्दों में समझाने की कोशिश कीजिए। इस तरह जब आप मुख्य मुद्दे दोहराएँगे, तो आप उन्हें आसानी से याद रख पाएँगे और यह भी समझ पाएँगे कि आप उन बातों पर कैसे अमल कर सकते हैं।