प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अगस्त 2019

इस अंक में 30 सितंबर से 27 अक्टूबर, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

“हम हार नहीं मानते”

भविष्य के बारे में हमारी आशा किस तरह हमारा यह इरादा मज़बूत कर सकती है कि हम कभी हार न मानें?

तुम्हारा प्यार बढ़ता जाए

फिलिप्पी के मसीहियों को लिखे खत से हम समझ पाएँगे कि हम भाई-बहनों के लिए प्यार कैसे बढ़ा सकते हैं, तब भी जब ऐसा करना आसान न हो।

“तेरी बात सुननेवालों” का उद्धार होगा

यहोवा के बारे में सीखने में हम अपने परिवारवालों की कैसे मदद कर सकते हैं?

बदलाव का सामना करने पर खुश कैसे रहें?

कई भाई-बहनों को अपनी सेवा से बहुत लगाव है और उसे छोड़ना उनके लिए बहुत मुश्‍किल होता है। बदलावों का सामना करने में क्या बात उनकी मदद कर सकती है?

विश्‍वास—ऐसा गुण जो हमें मज़बूत करता है

विश्‍वास में बहुत ताकत होती है, इससे हम पहाड़ जैसी मुश्‍किलों का सामना कर पाते हैं।

यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाले से सीखें हर हाल में खुश रहना

हम निराशा के बावजूद यहोवा की सेवा में अपनी खुशी कैसे बरकरार रख सकते हैं?