प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अप्रैल 2019

इस अंक में 3 से 30 जून, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

क्या आप अपनी मसीही सेवा अच्छी तरह पूरी कर रहे हैं?

हम कैसे अच्छे प्रचारक बन सकते हैं और इस काम से खुशी पा सकते हैं?

यीशु की मिसाल पर चलिए और मन की शांति पाइए

जब हम पर मुसीबतों का तूफान आता है, तो हम यीशु की तरह मन की शांति बनाए रखने के लिए तीन कदम उठा सकते हैं।

मौत से जुड़ी सच्चाई का समर्थन कीजिए

आप मरे हुओं से जुड़े उन रीति-रिवाज़ों से कैसे दूर रह सकते हैं, जो बाइबल के मुताबिक गलत हैं?

यहोवा से मदद लीजिए, दुष्ट स्वर्गदूतों का विरोध कीजिए

हम कौन-से कदम उठा सकते हैं ताकि हम शैतान और दुष्ट स्वर्गदूतों के जाल में न फँसें?

जीवन कहानी

हमें “बेशकीमती मोती” मिल गया!

ऑस्ट्रेलिया के रहनेवाले विंस्टन और पैमला पेन की रोमांचक जीवन कहानी पढ़िए।

क्या आप जानते थे?

पुराने ज़माने में जहाज़ से सफर करने के लिए एक यात्री को क्या करना होता था?