प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जनवरी 2018

इस अंक में 26 फरवरी से 1 अप्रैल, 2018 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया​—मेडागास्कर में

आइए ऐसे कुछ प्रचारकों से सुनें जिन्होंने मेडागास्कर में राज का संदेश सुनाने के लिए खुद को पेश किया।

“वह थके हुओं में दम भर देता है”

जैसे-जैसे अंत करीब आ रहा है, हम और भी समस्याओं का सामना करेंगे। सन्‌ 2018 का सालाना वचन याद दिलाता है कि हमें ताकत के लिए यहोवा पर भरोसा रखना है।

स्मारक हमें एकता में जोड़ता है

स्मारक किस तरह परमेश्‍वर के लोगों के बीच की एकता को मज़बूत करता है? ऐसा वक्‍त कब आएगा जब आखिरी बार स्मारक मनाया जाएगा?

जिसके पास सबकुछ है, उसे हम अपनी अनमोल चीज़ें क्यों दें?

परमेश्‍वर को अपनी अनमोल चीज़ें देकर हम उसके लिए अपना प्यार ज़ाहिर कर सकते हैं। इस तरह यहोवा का सम्मान करने से हमें क्या फायदा होता है?

किस तरह का प्यार सच्ची खुशी देता है?

2 तीमुथियुस 3:2-4 में जिस प्यार का ज़िक्र किया गया है और परमेश्‍वर हमसे जिस प्यार की उम्मीद करता है, उन दोनों में क्या फर्क है? इसका जवाब जानने से हमें सच्ची खुशी मिलेगी।

क्या आप लोगों में फर्क देख पा रहे हैं?

आखिरी दिनों में लोगों में पाए जानेवाले बुरे गुणों और परमेश्‍वर के लोगों में पाए जानेवाले गुणों में क्या फर्क है?

क्या आप जानते थे?

क्या इसराएलियों के कानूनी झगड़ों को सुलझाने के लिए मूसा के कानून में दिए सिद्धांत लागू किए जाते थे?