इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

केनथ ई. कुक जूनियर और उनकी पत्नी जेमी

शासी निकाय का नया सदस्य

शासी निकाय का नया सदस्य

बुधवार सुबह, 24 जनवरी, 2018 को अमरीका और कनाडा के बेथेल में एक खास घोषणा की गयी, जिसे सुनकर सब बहुत खुश हुए। घोषणा में बताया गया कि यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय में एक नए सदस्य को शामिल किया गया है और वे हैं भाई केनथ कुक जूनियर।

भाई कुक का जन्म अमरीका के पेन्सिलवेनिया राज्य में हुआ था और वहीं वे पले-बढ़े। जब वे हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करनेवाले थे, तभी उन्होंने अपनी क्लास के एक साथी से सच्चाई सीखी। फिर 7 जून, 1980 में उनका बपतिस्मा हुआ। उन्होंने 1 सितंबर, 1982 में पायनियर के तौर पर पूरे समय की सेवा शुरू की। दो साल पायनियर सेवा करने के बाद 12 अक्टूबर, 1984 में उन्हें बेथेल बुलाया गया। उन्होंने न्यू यॉर्क के वॉलकिल में अपनी सेवा शुरू की।

अगले 25 सालों तक भाई कुक ने बेथेल ऑफिस और छपाई विभाग में अलग-अलग काम किए। सन्‌ 1996 में बहन जेमी से उनकी शादी हुई। शादी के बाद बहन जेमी भी वॉलकिल में बेथेल सेवा करने लगीं। दिसंबर 2009 में भाई और बहन कुक को पैटरसन में वॉच टावर शिक्षा केंद्र में भेजा गया। वहाँ भाई कुक ने लेखन पत्राचार विभाग में काम किया। फिर थोड़े समय के लिए उन्हें फिर से वॉलकिल बुलाया गया और अप्रैल 2016 में न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में सेवा करने के लिए भेजा गया। पाँच महीने बाद उन्हें न्यू यॉर्क के वॉरविक में बने विश्‍व मुख्यालय में भेजा गया। जनवरी 2017 में भाई कुक को शासी निकाय की लेखन-समिति के मददगार के तौर पर सेवा करने के लिए नियुक्‍त किया गया।