अध्ययन के लिए सुझाव
निजी अध्ययन या पारिवारिक उपासना में क्या करें?
हम सभाओं, सम्मेलनों और अधिवेशनों में एक-साथ इकट्ठा होकर तो यहोवा की उपासना करते ही हैं, मगर निजी तौर पर और परिवार के तौर पर भी उसकी उपासना करते हैं। आगे कुछ सुझाव दिए गए हैं जो निजी अध्ययन और पारिवारिक उपासना के लिए फायदेमंद हो सकते हैं:
-
सभाओं की तैयारी कीजिए। आप अच्छे-से गीत गाने के लिए प्रैक्टिस कर सकते हैं और सभी लोग एक जवाब तैयार करने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।
-
बाइबल का कोई किस्सा पढ़िए। फिर आप उस घटना की एक तसवीर बना सकते हैं या आपने जो सीखा है, उसे लिख सकते हैं।
-
बाइबल में दी कोई प्रार्थना पढ़िए और उस पर मनन कीजिए। सोचिए कि आप कैसे और अच्छी तरह प्रार्थना कर सकते हैं।
-
हमारे संगठन का कोई वीडियो देखिए और उस पर चर्चा कीजिए या लिखिए कि आपने उससे क्या सीखा।
-
प्रचार के लिए तैयारी कीजिए। आप चाहें तो प्रैक्टिस कर सकते हैं कि आप लोगों से कैसे बात करेंगे।
-
यहोवा की सृष्टि को निहारिए और उस पर मनन कीजिए या चर्चा कीजिए कि उससे आपने यहोवा के बारे में क्या सीखा। a
a मार्च 2023 की प्रहरीदुर्ग में दिया लेख, “सृष्टि निहारें, यहोवा को जानें!” पढ़ें।