इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन के लिए सुझाव

तसवीरें बनाएँ, सीखी बातें याद रखें

तसवीरें बनाएँ, सीखी बातें याद रखें

हममें से कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि हम जो पढ़ते हैं, हमें वह याद नहीं रहता। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि यीशु की मिसालें एकदम से हमारे मन में आ जाती हैं? असल में, हम मन में उनकी एक तसवीर बना पाते हैं और इस वजह से उन्हें याद रख पाते हैं। उसी तरह, आप जो पढ़ते हैं, अगर मन में उसकी तसवीर बनाएँ, तो आप बहुत कुछ याद रख पाएँगे। पर आप यह कैसे कर सकते हैं? आपने जो पढ़ा है, उसकी कागज़ पर या कहीं और तसवीर बनाइए।

जो लोग नयी बातें सीखने पर उनकी तसवीर बना लेते हैं, वे उन्हें अच्छी तरह याद रख पाते हैं। ऐसा करने से वे ना सिर्फ शब्दों को, बल्कि खास मुद्दों को भी याद रख पाते हैं। आपको बहुत ही सुंदर तसवीरें बनाने की ज़रूरत नहीं है, आप साधारण-सी तसवीरें भी बना सकते हैं। देखा गया है कि ऐसा करने से खासकर बुज़ुर्ग लोगों को बहुत फायदा होता है।

अगली बार जब आप अध्ययन करने बैठें, तो क्यों ना सीखी बातों की कुछ तसवीरें बनाएँ? आप यह देखकर हैरान रह जाएँगे कि आपको कितना कुछ याद है!