इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

विषयों की सूची—प्रहरीदुर्ग 2016

विषयों की सूची—प्रहरीदुर्ग 2016

जिस अंक में लेख आया है, वह अंक दिया गया है

अध्ययन लेख

  • अंधकार से रौशनी में बुलाया गया, नवं.

  • “अजनबियों पर कृपा करना मत भूलना,” अक्टू.

  • अपनी सारी चिंताओं का बोझ यहोवा पर डाल दो, दिसं.

  • आप निजी फैसले कैसे लेते हैं? मई

  • आप हमारी मसीही एकता कैसे मज़बूत कर सकते हैं? मार्च

  • आपकी शादीशुदा ज़िंदगी कामयाब हो सकती है! अग.

  • आपको दूसरों को क्यों सिखाते रहना चाहिए? अग.

  • आपको सच्चाई में तरक्की क्यों करते रहना चाहिए? अग.

  • आशा की हुई चीज़ों पर अपना विश्वास मज़बूत कीजिए, अक्टू.

  • इस बँटी हुई दुनिया में निष्पक्ष बने रहिए, अप्रै.

  • क्या आप महान कुम्हार के हाथों ढलने के लिए तैयार रहते हैं? जून

  • क्या आप यहोवा की किताब की दिल से कदर करते हैं? नवं.

  • क्या आपके पहनावे से परमेश्वर की महिमा होती है? सितं.

  • क्या परमेश्वर का “मुफ्त वरदान” आपको मजबूर करता है? जन.

  • क्या बाइबल अब भी आपकी ज़िंदगी सँवार रही है? मई

  • “जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ,” मई

  • ठान लीजिए कि ‘भाइयों की तरह एक-दूसरे से प्यार करते रहेंगे,’ जन.

  • ‘तेरे हाथ ढीले न पड़ें,’ सितं.

  • दूसरी भाषा बोलनेवाली मंडली में भी यहोवा के करीब रहिए, अक्टू.

  • दूसरों की खामियों से ठोकर मत खाइए, जून

  • “धीरज को अपना काम पूरा करने दो,” अप्रै.

  • नौजवानो, अपना विश्वास मज़बूत कीजिए, सितं.

  • नौजवानो—आप बपतिस्मे के लिए कैसे तैयार हो सकते हैं? मार्च

  • नौजवानो—क्या आप बपतिस्मे के लिए तैयार हैं? मार्च

  • परमेश्वर की किताब में दिए निर्देश के मुताबिक संगठित, नवं.

  • परमेश्वर की महा-कृपा के लिए शुक्रगुज़ार, जुला.

  • परमेश्वर के साथ काम कीजिए—खुशी पाइए, जन.

  • “पवित्र शक्‍ति की बातों पर मन लगाने का मतलब जीवन और शांति है,” दिसं.

  • पवित्र शक्‍ति हमारे अंदर के एहसास के साथ मिलकर गवाही देती है, जन.

  • प्यार से आपसी मनमुटाव सुलझाइए, मई

  • महा-कृपा की वजह से तुम्हें आज़ाद किया गया है, दिसं.

  • महा-कृपा के बारे में खुशखबरी सुनाइए, जुला.

  • माता-पिताओ, अपने बच्चों को विश्वास बढ़ाने में मदद दीजिए, सितं.

  • यहोवा अपने लोगों को ज़िंदगी की राह दिखाता है, मार्च

  • यहोवा उन्हें इनाम देता है जो पूरी लगन से उसकी खोज करते हैं, दिसं.

  • यहोवा के इंतज़ामों से पूरा फायदा पाइए, मई

  • यहोवा के करीबी दोस्तों की मिसाल पर चलिए, फर.

  • यहोवा के वफादार बने रहिए, फर.

  • यहोवा के वफादार सेवकों से सीखिए, फर.

  • यहोवा के वादों पर विश्वास कीजिए, अक्टू.

  • यहोवा ने उसे अपना “दोस्त” कहा, फर.

  • यहोवा ने शादी के बंधन का इंतज़ाम क्यों किया? अग.

  • यहोवा से आशीष पाने के लिए संघर्ष करते रहिए, सितं.

  • यहोवा हमारा कुम्हार है—क्या आप इसकी कदर करते हैं? जून

  • “यहोवा हमारा परमेश्वर है, यहोवा एक ही है,” जून

  • राज की खोज कीजिए, चीज़ों की नहीं, जुला.

  • विश्वास बनाए रहने से परमेश्वर की मंज़ूरी मिलती है, अप्रै.

  • वे झूठे धर्म से निकल आए! नवं.

  • “हम तुम्हारे संग चलेंगे,” जन.

  • हमें उपासना के लिए क्यों इकट्ठा होना चाहिए? अप्रै.

  • हमें क्यों ‘जागते रहना’ चाहिए? जुला.

  • हर दिन एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहो, नवं.

आपने पूछा

  • अभिषिक्‍त को “बयाना” और “मुहर” मिलती हैं (2कुर 1:21, 22), अप्रै.

  • एक आदमी के पास दवात है और छः आदमियों के पास हथियार (यहे 9:2), जून

  • दो छड़ियों का एक बन जाना (यहे 37), जुला.

  • “परमेश्वर का वचन” क्या है? (इब्र 4:12), सितं.

  • परमेश्वर के लोग महानगरी बैबिलोन की कैद में कब थे? मार्च

  • बहाल करने की घोषणा पर खुशी ज़ाहिर करना, मई

  • बेतहसदा कुंड का पानी “हिलाया जाता” (यूह 5:7), मई

  • शैतान सच में यीशु को मंदिर ले गया? (मत 4:5; लूक 4:9), मार्च

  • सरकारी कर्मचारियों को तोहफा या बख्शिश देना, मई

  • हाथ न धोना क्यों एक मसला बन गया? (मर 7:5), अग.

जीवन कहानी

  • देने से खुशी मैंने कैसे पायी (आर. पार्किन), अग.

  • नन बनीं सच्ची आध्यात्मिक बहनें (एफ. और ए. फरनानडेस), अप्रै.

  • बढ़िया मिसालों पर चलने की कोशिश (टी. मक्लेन), अक्टू.

  • यहोवा ने मुझे कामयाबी दी (सी. रॉबसन), फर.

  • “सब किस्म के लोगों के लिए सबकुछ बना” (डी. हॉपकिनसन), दिसं.

पवित्र शास्त्र सँवारे ज़िंदगी

  • अब मैं दूसरों की मदद कर सकता हूँ (एच. कॉर्यो), अंक 1

  • मैं कई बार हारकर जीता (वाय. मुटके), अंक 4

  • मैंने औरतों की इज़्ज़त करनी सीखी (जे. एरेनबोगन), अंक 3

मसीही जीवन और गुण

  • अधिकारियों के सामने खुशखबरी की पैरवी, सितं.

  • अपनी मंडली में मदद कर सकते हैं? मार्च

  • आत्म-विश्वास कैसे बढ़ाएँ, अंक 2

  • आपकी प्रचार सेवा ओस की तरह है? अप्रै.

  • कल्पना-शक्‍ति का समझदारी से इस्तेमाल, अप्रै.

  • कोमल स्वभाव रखना बुद्धिमानी है, दिसं.

  • ‘खरी बुद्धि की रक्षा,’ अक्टू.

  • चिंता मत कीजिए, अंक 2

  • दिल खोलकर माफ कीजिए, अंक 1

  • प्रार्थना करने का कोई फायदा है? अंक 1

  • भविष्यवक्ताओं जैसा जज़्बा दिखाइए, मार्च

  • यहोवा की सेवा खुशी-खुशी करते रहिए, फर.

  • सोने से भी अनमोल (परमेश्वर से मिलनेवाली बुद्धि), अग.

  • हीरे से भी अनमोल (ईमानदारी), जून

यहोवा

  • ईश्वर को जानना मुमकिन है? अंक 1

  • नाम, अंक 3

  • “मत डर, मैं तेरी मदद करूँगा,” जुला.

  • यहोवा को आपकी “परवाह है,” जून

यहोवा के साक्षी

  • “अच्छे नतीजे मिल रहे हैं” (जर्मनी, पहला विश्व युद्ध), अग.

  • खुद को पेश किया घाना में, जुला.

  • खुद को पेश किया प्रशांत महासागर में, जन.

  • “जिन्हें काम सौंपा गया” (अमरीका, सीडर पॉइंट ओहायो में अधिवेशन), मई

  • “ब्रिटेन के राज प्रचारको, जागो!” (1937), नवं.

  • ‘यह काम बहुत बड़ा है’ (दान), नवं.

  • यहोवा के मार्गदर्शन से लोगों को फायदा (अनुभव), सितं.

  • लाउडस्पीकर वाली कार (ब्राज़ील), फर.

यीशु मसीह

  • कोढ़ियों से जिस तरह पेश आया, वह अलग था, अंक 3

  • क्यों दुख-तकलीफें सहीं और अपनी जान दी? अंक 2

विविध

  • इस दुनिया की समस्याओं का हल कौन करेगा? अंक 4

  • ऐसा शब्द जो दिल छू जाए! (“बेटी”), नवं.

  • ऐसी दुनिया जहाँ हिंसा न हो? अंक 3

  • क्या कोई दूसरे के खेत में जंगली बीज बो देता था? अक्टू.

  • गरीबी को मिटाया जा सकता है? अंक 1

  • चेतावनी पर ध्यान देना, अंक 2

  • जब मौत किसी अपने को हमसे जुदा कर दे, अंक 3

  • जाँचिए, परखिए, (बाइबल से अपने विश्वास को), अंक 3

  • दाविद और गोलियत का किस्सा सच है? अंक 4

  • दुख की घड़ी में तसल्ली कैसे पाएँ? अंक 4

  • मरने पर एक इंसान का क्या होता है? अंक 2

  • यहूदी धर्म गुरु किस आधार पर तलाक की मंज़ूरी देते? अंक 3

  • “युद्ध यहोवा का है” (दाविद), अंक 4

  • रोमियों ने यहूदियों को कितनी आज़ादी दी, अक्टू.