प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण दिसंबर 2020

इस अंक में 1-28 फरवरी, 2021 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

आपने पूछा

1 कुरिंथियों 15:29 में क्या पौलुस यह कह रहा था कि उसके ज़माने के कुछ मसीही मरे हुओं की खातिर बपतिस्मा लेते थे?

आपने पूछा

नीतिवचन 24:16 कहता है, “नेक जन चाहे सात बार गिरे, तब भी उठ खड़ा होगा।” क्या इसका यह मतलब है कि अगर एक इंसान बार-बार पाप करे, तो भी परमेश्‍वर उसे माफ कर देगा?