इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अनुभव

अनुभव

करुणा से भरकर हर किसी की मदद करें

एक दिन न्यूज़ीलैंड में रहनेवाली हमारी एक बहन ने jw.org पर एक वीडियो देखा। उसमें बताया गया था कि यहोवा के दिल में हमारे लिए बहुत करुणा है और वह इसे ज़ाहिर भी करता है। (यशा. 63:7-9) बहन ने सोचा कि उन्होंने जो सीखा है, वे उसे मानने की कोशिश करेंगी और किसी की मदद करेंगी। उसी दिन बाद में जब वे राशन खरीदने गयीं, तो एक गरीब औरत से उनकी बात हुई जिसके पास रहने के लिए घर भी नहीं था। बहन ने उससे कहा कि वे उसे खाने के लिए कुछ खरीदकर देना चाहती हैं और वह औरत मान गयी। फिर बहन उसके लिए खाना लेकर आयीं और उसे क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी?  परचा दिखाकर गवाही भी दी।

तब वह औरत रो पड़ी। उसने बताया कि बचपन में उसके मम्मी-पापा ने उसे यहोवा के बारे में सिखाया था, लेकिन फिर उसने सीखना छोड़ दिया। और कुछ ही दिन पहले उसने यहोवा से प्रार्थना की थी कि वह उसके पास लौट आना चाहती है और वह उसकी मदद करे। बहन ने उसे बाइबल दी और उसके साथ बाइबल अध्ययन करने का इंतज़ाम किया। a

हम भी यहोवा की तरह बन सकते हैं और करुणा से भरकर लोगों की मदद कर सकते हैं, अपने रिश्‍तेदारों और मंडली के भाई-बहनों की भी। हम मौके ढूँढ़कर गवाही देकर भी ज़ाहिर कर सकते हैं कि हमारे दिल में लोगों के लिए करुणा है।

a जो लोग यहोवा से दूर चले गए हैं, आप उनकी मदद कैसे कर सकते हैं, यह जानने के लिए जून 2020 की प्रहरीदुर्ग  में दिया लेख “मेरे पास लौट आओ” देखें।