प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण नवंबर 2018

इस अंक में 31 दिसंबर, 2018 से 3 फरवरी, 2019 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

‘सच्चाई को खरीद लो, उसे कभी मत बेचो’

सच्चाई को खरीद लेने का क्या मतलब है? इसे हासिल करने के बाद हम क्या कर सकते हैं कि हम इसे कभी न छोड़े?

“मैं तेरी सच्चाई की राह पर चलूँगा”

यहोवा ने हमें जो अनमोल सच्चाइयाँ सिखायी हैं, हम उन्हें थामे रखने का इरादा कैसे मज़बूत कर सकते हैं?

यहोवा पर भरोसा रखें और हमेशा जीएँ!

हबक्कूक की किताब की मदद से हम समस्याओं का सामना करते वक्‍त भी शांत रह सकते हैं।

आपकी सोच कौन ढालता है?

आप क्या कर सकते हैं कि आपकी सोच इंसान नहीं बल्कि यहोवा ढाले?

क्या आप यहोवा की सोच अपना रहे हैं?

नयी सोच पैदा करने का मतलब क्या है और हम यह कैसे करते हैं?

कृपा​—ऐसा गुण जो बातों और कामों से ज़ाहिर होता है

कृपा परमेश्‍वर की पवित्र शक्‍ति का एक गुण है। हम अपने अंदर यह लाजवाब गुण कैसे बढ़ा सकते हैं?

आपने पूछा

अपनी ज़िंदगी की आखिरी शाम यीशु ने जिन “दानी” लोगों का ज़िक्र किया, वे कौन थे और उन्हें यह उपाधि क्यों दी जाती थी?

हम यहोवा को क्या तोहफा दे सकते हैं?

नीतिवचन 3:9 में बतायी “अनमोल चीज़ें” क्या हैं और सच्ची उपासना को आगे बढ़ाने में हम इन चीज़ों को कैसे लगा सकते हैं?