इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

हम यहोवा को क्या तोहफा दे सकते हैं?

हम यहोवा को क्या तोहफा दे सकते हैं?

एक बार यीशु ने कहा, “लेने से ज़्यादा खुशी देने में है।” (प्रेषि. 20:35) यह बात यहोवा के साथ हमारे रिश्‍ते पर भी लागू होती है। वह कैसे? यहोवा ने हमें बहुत-से तोहफे दिए हैं और इनसे हमें खुशी मिलती है। लेकिन यहोवा को कोई तोहफा देने  से हमें और ज़्यादा  खुशी मिलती है। हम यहोवा को क्या तोहफा दे सकते हैं? नीतिवचन 3:9 कहता है, “अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान करना।” हमारी ‘अनमोल चीज़ों’ में हमारा समय, हुनर, हमारी ताकत और धन-संपत्ति शामिल है। जब हम ये चीज़ें सच्ची उपासना को आगे बढ़ाने में लगाते हैं, तो हम यहोवा को तोहफा दे रहे होते हैं। ऐसा करने से हमें बहुत खुशी मिलती है।

जब धन-संपत्ति की बात आती है, तो हम ऐसा क्या कर सकते हैं, ताकि हम यहोवा को तोहफा देने से न चूकें? प्रेषित पौलुस ने कुरिंथ के मसीहियों से कहा कि वे दान के लिए ‘कुछ अलग रखें।’ (1 कुरिं. 16:2) आपके इलाके में दान करने के जो अलग-अलग तरीके उपलब्ध हैं, उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप क्या कर सकते हैं? कृपया नीचे दिया बक्स देखें।

सभी देशों में ऑनलाइन दान किया जा सकता है। लेकिन दान करने के दूसरे तरीकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए दान करने के वेब पेज में देखिए। कुछ देशों में उस पेज पर एक दस्तावेज़ दिया गया है, जिसमें दान करने के बारे में अकसर पूछे जानेवाले सवालों के जवाब दिए गए हैं।