अध्ययन के लिए सुझाव
एक अच्छा माहौल बनाइए
क्या आप चाहते हैं कि आपको निजी अध्ययन से पूरा-पूरा फायदा हो? अगर हाँ, तो ये सुझाव अपनाइए:
-
सही जगह चुनिए। हो सके तो ऐसी जगह अध्ययन कीजिए जहाँ अच्छी रौशनी हो और सामान फैला हुआ ना हो। आप चाहें तो टेबल-कुर्सी पर बैठकर या कहीं बाहर बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।
-
अकेले में पढ़िए। यीशु प्रार्थना करने के लिए “सुबह” जल्दी उठकर “किसी एकांत जगह” जाता था। (मर. 1:35) अगर आपके लिए अकेले में अध्ययन करना मुमकिन नहीं है, तो आप अपने घरवालों या साथ रहनेवालों को बता सकते हैं कि आप कब अध्ययन करते हैं और उनसे गुज़ारिश कर सकते हैं कि वे उस वक्त थोड़ा शांत रहें।
-
पूरा ध्यान लगाइए। अपना ध्यान भटकने मत दीजिए। अगर आप फोन या टैबलेट पर अध्ययन कर रहे हैं, तो उसे ऐसी सेटिंग पर रखिए जिससे कॉल या मैसेज वगैरह ना आएँ। अध्ययन करते वक्त अगर आपको कोई काम याद आ जाए, तो अध्ययन रोकिए मत। इसके बजाय उस काम को लिख लीजिए और बाद में उसे निपटाइए। अगर आपको ध्यान लगाना मुश्किल लग रहा है, तो उठकर कमर सीधी कर लीजिए या कुछ देर के लिए चल-फिर लीजिए।