प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण फरवरी 2025
इस अंक में 14 अप्रैल–4 मई, 2025 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।
अध्ययन लेख 6
यहोवा ने आपको माफ किया है—उसका एहसान मानिए
14-20 अप्रैल, 2025 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।
अध्ययन लेख 7
यहोवा ने आपको माफ किया है—इससे आपको क्या फायदा होता है?
21-27 अप्रैल, 2025 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।
अध्ययन लेख 8
यहोवा ने आपको माफ किया है—क्या आप दूसरों को माफ करेंगे?
28 अप्रैल–4 मई, 2025 के दौरान अध्ययन किया जानेवाला लेख।
जीवन कहानी
“मैं कभी अकेला नहीं था”
जानिए कि भाई आंगालीटो बेलबोआ को क्यों इतना यकीन है कि मुश्किलों में भी यहोवा उनके साथ था।
दुनिया के लोगों की तरह मतलबी मत बनिए
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि उन्हें दूसरों से खास समझा जाना चाहिए और हर चीज़ पर उनका हक बनता है। आइए कुछ बाइबल सिद्धांतों पर ध्यान दें और जानें कि हम इस तरह की सोच से कैसे दूर रह सकते हैं।
एक सच्चा दोस्त कैसे बनें?
बाइबल बताती है कि ऐसे सच्चे दोस्त भी हैं, जो मुसीबत की घड़ी में आपकी मदद कर सकते हैं।
एक कमाल का सवाल!
बस एक सवाल करने से आपको ढेरों बाइबल अध्ययन मिल सकते हैं, ठीक जैसे मारिया के साथ हुआ था।
मुश्किलों में भी हिम्मत से काम लीजिए
यिर्मयाह और एबेद-मेलेक ने जिस तरह हिम्मत से काम लिया, उससे हम क्या सीख सकते हैं?