प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मई 2020

इस अंक में 6 जुलाई–2 अगस्त, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

“अंत के समय में” उत्तर का राजा

अध्ययन लेख 19: 6-12 जुलाई, 2020. दानियेल ने “उत्तर के राजा” और “दक्षिण के राजा” के बारे में जो भविष्यवाणी की थी, वह आज भी पूरी हो रही है। और इस बात के सबूत हम साफ देख सकते हैं। हम यह इतने यकीन के साथ कैसे कह सकते हैं? दानियेल की इस भविष्यवाणी को ठीक-ठीक समझना क्यों ज़रूरी है?

उत्तर के राजा और दक्षिण के राजा में तकरार

“उत्तर के राजा” और “दक्षिण के राजा” के बारे में दी भविष्यवाणी और कुछ दूसरी भविष्यवाणियाँ एक ही समय में पूरी होती हैं। इन भविष्यवाणियों से कैसे पता चलता है कि इस दुनिया की व्यवस्था का अंत करीब है?

आज “उत्तर का राजा” कौन है?

अध्ययन लेख 20: 13-19 जुलाई, 2020. आज “उत्तर का राजा” कौन है? उसका नाश कैसे होगा? इन सवालों के जवाब जानने से हमारा विश्‍वास मज़बूत होगा और हम आनेवाली मुसीबतों का सामना कर पाएँगे।

क्या आप परमेश्‍वर के दिए तोहफों के लिए एहसानमंद हैं?

अध्ययन लेख 21: 20-26 जुलाई, 2020. इस लेख में यहोवा के दिए कुछ तोहफों के बारे में चर्चा की जाएगी, जिससे उसके लिए हमारा एहसान बढ़ेगा। हम सीखेंगे कि उन लोगों के साथ कैसे तर्क करें जो परमेश्‍वर को नहीं मानते।

आशीषें—अनदेखी मगर अनमोल

अध्ययन लेख 22: 27 जुलाई–2 अगस्त, 2020. पिछले लेख में हमने ऐसी चीज़ों के बारे में बात की जो यहोवा ने हमें दी हैं। इन्हें हम देख सकते हैं। इस लेख में हम उन आशीषों के बारे में बात करेंगे जिन्हें हम देख नहीं सकते। ये हमारे लिए खज़ाने जैसी हैं। इनके बारे में चर्चा करने से हम यहोवा के और भी एहसानमंद होंगे।