प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण मार्च 2018

इस अंक में 30 अप्रैल से 3 जून, 2018 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

बपतिस्मा​—मसीहियों के लिए एक ज़रूरी कदम

बाइबल बपतिस्मा लेने के बारे में क्या बताती है? बपतिस्मे से पहले एक इंसान को कौन-से कदम उठाने चाहिए? अपने बच्चे या बाइबल विद्यार्थी को सिखाते वक्‍त आपको क्यों बपतिस्मे के लक्ष्य को ध्यान में रखना चाहिए?

माता-पिताओ, क्या आप बपतिस्मा लेने में अपने बच्चे की मदद कर रहे हैं?

जब एक बच्चा बपतिस्मा लेने की इच्छा ज़ाहिर करता है, तो उसके माता-पिता किस बात को पक्का करना चाहते हैं?

आपने पूछा

आपने पूछा

यहोवा के साक्षियों के प्रकाशनों में प्रेषित पौलुस को गंजा या कम बालोंवाला क्यों दिखाया जाता है?

मेहमान-नवाज़ी​—कितनी अच्छी और ज़रूरी!

बाइबल मसीहियों को मेहमान-नवाज़ी करने का बढ़ावा क्यों देती है? ऐसा करने के हमारे पास कौन-से मौके हैं? मेहमान-नवाज़ी करने में जो रुकावटें आती हैं, उन्हें हम कैसे पार कर सकते हैं?

जीवन कहानी

यहोवा ने कभी मुझे निराश नहीं किया!

ऐरिका नोरर ब्राइट ने पायनियर, खास पायनियर और मिशनरी के नाते सेवा की है। वह बताती है कि कैसे यहोवा ने उन तमाम सालों के दौरान उसे सँभाला है, हिम्मत दी है और उसे सही राह दिखायी है।

परमेश्‍वर की शिक्षा किस तरह उसके प्यार का सबूत है?

यहोवा ने बीते समय में जिन लोगों को शिक्षा दी या सुधारा उनसे हम क्या सीख सकते हैं? जब हम दूसरों को सिखाते या समझाते हैं, तो हम यहोवा की मिसाल पर कैसे चल सकते हैं?

“शिक्षा को कबूल करो और बुद्धिमान बनो”

यहोवा किस तरह हमें अपनी सोच को काबू में रखना और कायदे से काम करना सिखाता है? जब हमें मंडली में कोई सलाह मिलती है, तो हम उससे पूरा फायदा कैसे पा सकते हैं?