विषयों की सूची—प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! 2022
लेख का विषय और पत्रिका का अंक
प्रहरीदुर्ग का अध्ययन संस्करण
अध्ययन लेख
अपनी आशा पक्की करते रहिए! अक्टू.
“अपने वक्त का सही इस्तेमाल करो,”जन.
आप अपने भाई-बहनों पर भरोसा कर सकते हैं! सितं.
आप ‘पुरानी शख्सियत उतार’ सकते हैं, मार्च
“एक-दूसरे को मज़बूत करते रहो,” अग.
कोई भी बात आपको यहोवा से अलग ना करे! नवं.
क्या आप बोलने के मामले में एक अच्छी मिसाल हैं? अप्रै.
क्या आपका नाम “जीवन की किताब” में है? सितं.
क्या आपकी सलाह से दूसरों का ‘मन खुश होता है’? फर.
क्या भाई-बहन आप पर भरोसा कर सकते हैं? सितं.
जकरयाह का दर्शन याद रखिए, मार्च
जब वफादार रहना मुश्किल हो, तो होश-हवास बनाए रखिए, नवं.
तन-मन से यहोवा की सेवा कीजिए और खुश रहिए, अप्रै.
“तू मेरे साथ फिरदौस में होगा,” दिसं.
नेकी करने का इरादा पक्का कीजिए! अग.
नौजवानो, बपतिस्मे के बाद भी आगे बढ़ते रहिए! अग.
परमेश्वर का राज शुरू हो चुका है! जुला.
प्रकाशितवाक्य में परमेश्वर के दुश्मनों के नाश का संदेश, मई
प्रकाशितवाक्य में हमारे भविष्य के लिए आशा, मई
प्रकाशितवाक्य में हमारे लिए सीख, मई
प्राचीनो, पौलुस की मिसाल पर चलते रहिए, मार्च
प्रार्थना एक अनोखी आशीष है, इसकी कदर कीजिए! जुला.
बपतिस्मे के बाद भी “नयी शख्सियत” पहने रहिए, मार्च
बहुत-से लोग नेकी की राह पर लाए जाएँगे! सितं.
“बुद्धिमान की बातों पर कान लगा,” फर.
भरोसा रखिए कि यहोवा जो भी करता है, सही करता है, फर.
माँओ, यूनीके से सीखिए, अप्रै.
माता-पिताओ, अपने बच्चों को यहोवा से प्यार करना सिखाइए, मई
माफ करें और यहोवा से आशीषें पाएँ! जून
मुश्किलों के दौरान दूसरों की मदद कीजिए, दिसं.
मुश्किलों के दौरान भी आप शांति पा सकते हैं! दिसं.
यहोवा का प्यार दिलाए डर पर जीत! जून
“यहोवा की खोज करनेवालों को अच्छी चीज़ की कमी नहीं होगी,” जन.
यहोवा की नज़र हम पर बनी रहती है, अग.
यहोवा की मदद से हम अच्छी तरह प्रचार कर सकते हैं! नवं.
यहोवा की मदद से हम मुश्किलों के बावजूद खुश रह सकते हैं! नवं.
यहोवा की सलाह मानें, बुद्धिमान बनें, मई
यहोवा के वफादार लोग खुश रहते हैं! अक्टू.
यहोवा पर आशा रखिए, जून
यहोवा—माफ करने में बेमिसाल! जून
यीशु की तरह दूसरों की सेवा कीजिए, फर.
यीशु की निगरानी में काम करते रहिए, जुला.
यीशु के आँसू भी बहुत कुछ सिखा गए! जन.
यीशु के छोटे भाई से सीखिए, जन.
लक्ष्य रखिए और उन्हें हासिल कीजिए, अप्रै.
सच्चाई की राह पर चलते रहिए, अग.
सच्ची उपासना कीजिए, खुश रहिए, मार्च
सच्ची खुशी कैसे पाएँ? अक्टू.
सच्ची बुद्धि पुकार रही है! अक्टू.
सदियों पुरानी एक भविष्यवाणी आपके लिए क्या मायने रखती है? जुला.
हम स्मारक में क्यों आते हैं? जन.
हम हमेशा के लिए जी सकते हैं! दिसं.
आपने पूछा
अगर कोई बाइबल सिद्धांतों के खिलाफ जाकर दूसरी शादी करता है, तो उसकी पहली और दूसरी शादी को किस नज़र से देखा जाएगा? अप्रै.
क्या दाविद बढ़ा-चढ़ाकर कह रहा था कि वह “सदा तक” परमेश्वर के नाम की तारीफ करेगा? (भज 61:8), दिसं.
जब पौलुस ने कहा कि वह “वक्त से पहले पैदा हुए बच्चे जैसा था,” तो उसके कहने का क्या मतलब था? (1कुर 15:8), सितं.
जब यीशु ने कहा, “यह मत सोचो कि मैं धरती पर शांति लाने आया हूँ,” तो उसका क्या मतलब था? (मत 10:34, 35), जुला.
नयी दुनिया में किन्हें ज़िंदा किया जाएगा और उनका न्याय कैसे होगा? सितं.
बाइबल में शपथ लेने के बारे में क्या बताया गया है? अप्रै.
यह कैसे हो सकता है कि दाविद ने “मपीबोशेत पर रहम किया” पर फिर मपीबोशेत को मरवा डाला? (2शम 21:7-9), मार्च
क्या आप जानते हैं?
इसराएली कैसे तय करते थे कि कोई महीना या साल कब शुरू होगा? जून
इसराएली फाख्ता और कबूतर में से कोई भी एक क्यों चढ़ा सकते थे? फर.
क्या मोर्दकै नाम का कोई आदमी सच में था? नवं.
क्या रोमी सरकार ऐसे लोगों को दफनाने देती थी, जिन्हें काठ पर लटकाकर मार डाला जाता था? जून
प्राचीन इसराएल में लोग महर की रकम क्यों देते थे? फर.
जीवन कहानी
इलाज करने से बेहतर सेवा (रने रूलमैन), फर.
मैं यहोवा की दिखायी राह पर चला (कीथ ईटन), जुला.
‘मैं यहोवा की सेवा करना चाहता था’ (डैनियल वान मारुल), नवं.
यहोवा के बारे में सीखकर और सिखाकर मुझे बहुत खुशी मिली है (लिऑन वीवर), सितं.
मसीही जीवन और गुण
अगर इसराएलियों ने युद्ध लड़े थे, तो हम क्यों नहीं लड़ सकते? अक्टू.
क्या आप “धरती के वारिस” बनने के लिए तैयार हैं? दिसं.
क्या कृपा करना आपका उसूल है? जून
चिंताओं का अच्छी तरह सामना कैसे करें? अप्रै.
डौगी के लिए बिस्किट (कार्ट लगाकर गवाही देना), अप्रै.
यहोवा के साक्षी
1922—सौ साल पहले, अक्टू.
जनता के लिए प्रहरीदुर्ग
नफरत को प्यार में कैसे बदलें? अंक 1
सजग होइए!
मुश्किलों से भरी दुनिया में अपना बचाव कैसे करें? अंक 1