प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण सितंबर 2017

इस अंक में 23 अक्टूबर–26 नवंबर, 2017 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

संयम का गुण बढ़ाइए

बाइबल में दी कौन-सी मिसालें संयम का गुण बढ़ाने और इसे दिखाने में हमारी मदद कर सकती हैं? मसीहियों को अपने अंदर यह गुण क्यों बढ़ाना चाहिए?

करुणा करने में यहोवा की मिसाल पर चलिए

एक मौके पर यहोवा ने खुद को मूसा पर प्रकट किया और उसे अपना नाम और अपने गुण बताए। उसने सबसे पहले अपनी करुणा का ज़िक्र किया। करुणा क्या है और आपको इस गुण के बारे में क्यों दिलचस्पी लेनी चाहिए?

जीवन कहानी

मुझे प्रौढ़ भाइयों के साथ काम करने का सम्मान मिला है

डेविड सिनक्लैर को ब्रुकलिन बेथेल में 61 साल हो गए हैं। वे याद करते हैं कि इस दौरान वफादार भाई-बहनों के साथ काम करते हुए उन्हें क्या खुशियाँ और सुअवसर मिले हैं।

“हमारे परमेश्वर का वचन हमेशा तक कायम रहता है”

भाषा में और दुनिया में होनेवाले राजनैतिक बदलाव और बाइबल अनुवाद के काम के विरोध के बावजूद बाइबल आज भी सबसे ज़्यादा बिकनेवाली किताब है।

“परमेश्वर का वचन . . . ज़बरदस्त ताकत रखता है”

परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने से कई लोगों ने अपनी ज़िंदगी की कायापलट की है। हमें क्या करना चाहिए ताकि बाइबल हम पर गहरा असर करे?

“तू हिम्मत से काम ले . . . और काम में लग जा”

हमें हिम्मत की ज़रूरत क्यों है और हम कैसे हिम्मत रख सकते हैं?