इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अध्ययन लेख 36

हर-मगिदोन का हमें इंतज़ार है!

हर-मगिदोन का हमें इंतज़ार है!

“उन्होंने राजाओं को उस जगह इकट्ठा किया जो . . . हर-मगिदोन कहलाती है।”—प्रका. 16:16.

गीत 150 अपने बचाव के लिए यहोवा की खोज करें

लेख की एक झलक *

1-2. (क) हर-मगिदोन के बारे में जानकर हमें क्यों खुशी मिलती है? (ख) इस लेख में हम किन सवालों पर चर्चा करेंगे?

आज दुनिया में कई लोगों का मानना है कि यह धरती परमाणु युद्ध या किसी प्राकृतिक विपत्ति से खत्म हो जाएगी। लेकिन बाइबल ऐसा नहीं सिखाती। इसके बजाय, यह बताती है कि बहुत जल्द एक ऐसा युद्ध होनेवाला है, जिसके अच्छे नतीजे होंगे। इस युद्ध को हर-मगिदोन कहा गया है। बाइबल इस युद्ध के बारे में जो बताती है, उसे जानकर हमें बहुत खुशी होगी। (प्रका. 1:3) हर-मगिदोन के युद्ध में पूरी मानवजाति को मिटाया नहीं जाएगा। यह कैसे होगा?

2 बाइबल में बताया गया है कि हर-मगिदोन के युद्ध में इंसान की सरकारों को खत्म किया जाएगा, बुरे लोगों का नाश किया जाएगा मगर नेक लोगों को बचाया जाएगा। यही नहीं, धरती को भी तबाह होने से बचाया जाएगा। (प्रका. 11:18) इन बातों को और अच्छी तरह समझने के लिए आइए चार सवालों पर ध्यान दें: (1) हर-मगिदोन क्या है? (2) उससे पहले कौन-कौन-सी घटनाएँ घटेंगी? (3) हर-मगिदोन के युद्ध से बचने के लिए हमें क्या करना होगा? और (4) हर-मगिदोन के आने तक हम यहोवा के वफादार कैसे रह सकते हैं?

हर-मगिदोन क्या है?

3. (क) शब्द “हर-मगिदोन” का मतलब क्या है? (ख) प्रकाशितवाक्य 16:14, 16 के मुताबिक हम क्यों कह सकते हैं कि हर-मगिदोन सचमुच की कोई जगह नहीं है?

3 प्रकाशितवाक्य 16:14, 16 पढ़िए। शब्द “हर-मगिदोन” बाइबल में सिर्फ एक बार आया है। यह एक इब्रानी शब्द से निकला है जिसका मतलब है, “मगिद्दो पहाड़।” (प्रका. 16:16, फु.) मगिद्दो प्राचीन इसराएल का एक शहर था। (यहो. 17:11) लेकिन हर-मगिदोन सचमुच की कोई जगह नहीं है। देखा जाए तो यह ऐसे हालात को दर्शाता है, जिनमें ‘सारे जगत के राजा’ एकजुट होकर यहोवा के खिलाफ खड़े होंगे। (प्रका. 16:14) लेकिन इस लेख में शब्द “हर-मगिदोन” उस युद्ध के लिए भी इस्तेमाल हुआ है, जो धरती के राजा यहोवा से करेंगे। उनके इकट्ठा होने के तुरंत बाद यह युद्ध शुरू होगा। हम यह क्यों कह सकते हैं कि हर-मगिदोन सचमुच की कोई जगह नहीं है? पहली बात, मगिद्दो नाम का कोई पहाड़ मौजूद नहीं है। दूसरी, मगिद्दो के आस-पास की जगह इतनी बड़ी नहीं कि उसमें ‘सारे जगत के राजा,’ उनकी सेनाएँ और युद्ध के हथियार समा सकें। तीसरी, जैसे हम आगे चर्चा करेंगे, हर-मगिदोन का युद्ध तब शुरू होगा जब सारे जगत के ‘राजा’ परमेश्‍वर के लोगों पर हमला करेंगे, जो एक जगह पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं।

4. यहोवा ने अपने महान युद्ध का नाम मगिद्दो के नाम पर क्यों रखा?

4 गौर कीजिए कि यहोवा ने अपने महान युद्ध का नाम मगिद्दो के नाम पर क्यों रखा। प्राचीन समय में मगिद्दो और उसके पास की यिजरेल घाटी पर कई युद्ध हुए थे। कुछ मौकों पर यहोवा ने अपने लोगों को उन युद्धों में जीत भी दिलायी थी। उदाहरण के लिए, “मगिद्दो के सोतों के पास” यहोवा ने इसराएली न्यायी बाराक को कनानी सेना पर जीत दिलायी थी, जिसका सेनापति सीसरा था। इस शानदार जीत के लिए बाराक और भविष्यवक्‍तिन दबोरा ने यहोवा का धन्यवाद किया। उन्होंने यह गीत गाया, ‘आसमान के तारे सीसरा से लड़ने लगे। कीशोन नदी दुश्‍मनों को बहा ले गयी।’—न्यायि. 5:19-21.

5. जो लड़ाई बाराक ने लड़ी थी और जो हर-मगिदोन में लड़ी जाएगी, उनमें क्या अहम फर्क है?

5 बाराक और दबोरा ने अपने गीत के आखिर में यह कहा, “हे यहोवा, तेरे सब दुश्‍मन इसी तरह मिट जाएँ, मगर जो तुझसे प्यार करते हैं, उनका तेज उगते सूरज की तरह बढ़ता जाए।” (न्यायि. 5:31) हर-मगिदोन के युद्ध में परमेश्‍वर के दुश्‍मनों को भी इसी तरह मिटा दिया जाएगा, मगर जो यहोवा से प्यार करते हैं, उन्हें बचाया जाएगा। लेकिन जो लड़ाई बाराक के समय में लड़ी गयी थी और जो हर-मगिदोन में लड़ी जाएगी, उनमें एक अहम फर्क है। हर-मगिदोन में यहोवा के लोगों को लड़ना नहीं पड़ेगा, यहाँ तक कि हथियार भी नहीं उठाने पड़ेंगे। वे ‘शांत रहेंगे’ और यहोवा और उसकी स्वर्गीय सेनाओं पर ‘भरोसा करेंगे, जिससे उन्हें हिम्मत मिलेगी।’—यशा. 30:15; प्रका. 19:11-15.

6. हर-मगिदोन में यहोवा दुश्‍मनों को हराने के लिए कौन-कौन-से तरीके अपना सकता है?

6 हर-मगिदोन के युद्ध में परमेश्‍वर अपने दुश्‍मनों को हराने के लिए कोई भी तरीका अपना सकता है। जैसे, वह भूकंप ला सकता है, ओले बरसा सकता है या बिजली गिरा सकता है। (अय्यू. 38:22, 23; यहे. 38:19-22) या फिर वह कुछ ऐसा कर सकता है कि दुश्‍मन एक-दूसरे को ही मार डालें। (2 इति. 20:17, 22, 23) वह चाहे तो स्वर्गदूतों के हाथों भी दुष्टों का सफाया कर सकता है। (यशा. 37:36) परमेश्‍वर चाहे जो भी तरीका अपनाए, जीत उसी की होगी! उसके सभी दुश्‍मनों का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा और नेक लोग बचाए जाएँगे।—नीति. 3:25, 26.

हर-मगिदोन से पहले कौन-सी घटनाएँ होंगी?

7-8. (क) 1 थिस्सलुनीकियों 5:1-6 के मुताबिक दुनिया के नेता क्या ऐलान करेंगे? (ख) यह ऐलान क्यों एक खतरनाक झूठ है?

7 “यहोवा का दिन” आने से पहले “शांति और सुरक्षा” का ऐलान होगा।  (1 थिस्सलुनीकियों 5:1-6 पढ़िए।) पहला थिस्सलुनीकियों 5:2 में जब ‘यहोवा के दिन’ की बात की गयी है, तो वहाँ उसका मतलब “महा-संकट” है। (प्रका. 7:14) हमें कैसे पता चलेगा कि महा-संकट शुरू होनेवाला है? बाइबल बताती है कि एक अनोखे किस्म का ऐलान किया जाएगा। यह इस बात की निशानी होगी कि महा-संकट शुरू होने ही वाला है ।

8 वह ऐलान “शांति और सुरक्षा” का ऐलान होगा जिसके बारे में पहले से बताया गया था। दुनिया के नेता यह ऐलान क्यों करेंगे? क्या धर्म के अगुवे भी उनके साथ मिलकर यह ऐलान करेंगे? शायद। लेकिन एक बात तो पक्की है: यह ऐलान एक बहुत बड़ा झूठ होगा, ऐसा झूठ जो दरअसल दुष्ट स्वर्गदूत फैलाएँगे। यह झूठ बहुत खतरनाक होगा क्योंकि इससे लोगों को लगेगा कि वे सुरक्षित हैं, जबकि सच तो यह है कि इंसान के इतिहास का सबसे बड़ा संकट उन पर टूटनेवाला है। जैसे बाइबल बताती है, “अचानक उन पर विनाश आ पड़ेगा, जैसे एक गर्भवती औरत को अचानक प्रसव-पीड़ा उठने लगती है।” उस वक्‍त यहोवा के वफादार सेवकों का क्या होगा? यहोवा के दिन के अचानक आ जाने से उन्हें भी शायद हैरानी हो, लेकिन वे उस दिन के लिए पूरी तरह तैयार होंगे।

9. क्या यहोवा शैतान की दुनिया का एक ही बार में नाश कर देगा? समझाइए।

9 यहोवा शैतान की दुनिया के सभी हिस्सों को एक ही बार में खत्म नहीं करेगा जैसा उसने नूह के दिनों में किया था। पहले वह उसके एक हिस्से का नाश करेगा, फिर बाकी सभी हिस्सों का। सबसे पहले वह झूठे धर्मों के साम्राज्य यानी महानगरी बैबिलोन का सफाया करेगा। फिर हर-मगिदोन के युद्ध में वह शैतान की दुनिया के बाकी हिस्सों का यानी राजनैतिक, फौजी और व्यापारिक व्यवस्था का नाश करेगा। आइए देखें कि यहोवा यह कैसे करेगा।

10. प्रकाशितवाक्य 17:1, 6 और 18:24 के मुताबिक यहोवा महानगरी बैबिलोन का नाश क्यों करेगा?

10 “उस बड़ी वेश्‍या को . . . सज़ा मिलेगी।”  (प्रकाशितवाक्य 17:1, 6; 18:24 पढ़िए।) महानगरी बैबिलोन ने परमेश्‍वर के नाम की बहुत बदनामी की है। उसने लोगों को परमेश्‍वर के बारे में झूठ सिखाया है। जिस तरह एक बदचलन औरत अपने पति से बेवफाई करती है, वैसे ही उसने इंसानी सरकारों का साथ देकर यहोवा से विश्‍वासघात किया है। उसने अपने भक्‍तों का नाजायज़ फायदा उठाया है और उन्हें बड़ी बेरहमी से लूटा है। उसने कई लोगों का, यहाँ तक कि परमेश्‍वर के वफादार सेवकों का भी खून बहाया है। (प्रका. 19:2) यहोवा महानगरी बैबिलोन का कैसे नाश करेगा?

11. ‘सुर्ख लाल रंग का जंगली जानवर’ किसे दर्शाता है और परमेश्‍वर उसके ज़रिए महानगरी बैबिलोन का नाश कैसे करेगा?

11 यहोवा ‘सुर्ख लाल रंग के जंगली जानवर’ के ‘दस सींगों’ के ज़रिए “उस बड़ी वेश्‍या” का नाश करेगा। वह लाक्षणिक जंगली जानवर संयुक्‍त राष्ट्र को दर्शाता है और दस सींग उन राजनैतिक शक्‍तियों को, जो संयुक्‍त राष्ट्र का साथ देती हैं। यहोवा के ठहराए समय पर ये राजनैतिक शक्‍तियाँ महानगरी बैबिलोन पर हमला करेंगी। वे उसकी धन-दौलत लूट लेंगी और उसके बुरे कामों का परदाफाश करेंगी। इस तरह वे ‘उसे तबाह और नंगा कर देंगी।’ (प्रका. 17:3, 16) देखते-ही-देखते महानगरी बैबिलोन मानो एक ही दिन में नाश हो जाएगी। उसका साथ देनेवालों को बड़ा धक्का लगेगा, क्योंकि वह सदियों से डींगें मारती आयी थी, “मैं तो राजगद्दी पर बैठी रानी हूँ, मैं कोई विधवा नहीं। मुझे कभी मातम नहीं मनाना पड़ेगा।”—प्रका. 18:7, 8.

12. यहोवा राष्ट्रों को क्या नहीं करने देगा और क्यों?

12 जब राष्ट्र महानगरी बैबिलोन का नाश करेंगे, तो क्या वे परमेश्‍वर के लोगों का भी सफाया कर देंगे? नहीं, यहोवा ऐसा हरगिज़ नहीं होने देगा। वह क्यों? उसके सेवकों को गर्व है कि वे उसके नाम से जाने जाते हैं और वे उसकी आज्ञा मानकर महानगरी बैबिलोन से निकल आए हैं। (प्रेषि. 15:16, 17; प्रका. 18:4) यही नहीं, वे उसमें से निकल आने में दूसरों की भी मदद कर रहे हैं। इस वजह से महानगरी बैबिलोन पर जो ‘कहर आनेवाला है,’ वह यहोवा के सेवकों पर नहीं आएगा। फिर भी आगे जो घटना घटेगी, उसका सामना करने के लिए उन्हें मज़बूत विश्‍वास की ज़रूरत होगी।

जब परमेश्‍वर के लोगों पर हमला किया जाएगा, तो चाहे वे धरती पर कहीं भी हों, वे यहोवा पर भरोसा रखेंगे (पैराग्राफ 13 देखें) *

13. (क) गोग किसे कहा गया है? (ख) यहेजकेल 38:2, 8, 9 के मुताबिक हर-मगिदोन का युद्ध किस वजह से शुरू होगा?

13 गोग का हमला होगा।  (यहेजकेल 38:2, 8, 9 पढ़िए।) सभी झूठे धार्मिक संगठनों के नाश के बाद दुनिया में सिर्फ यहोवा के लोग ही रह जाएँगे जो सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करना नहीं छोड़ेंगे। वे ऐसे नज़र आएँगे मानो भयानक तूफान के बाद एक अकेला पेड़ डटकर खड़ा हो। यह देखकर शैतान भड़क उठेगा। गुस्से में आकर वह ‘अशुद्ध प्रेरित वचनों’ यानी दुष्ट स्वर्गदूतों की फैलायी झूठी बातों का इस्तेमाल करेगा और राष्ट्रों के समूह को उकसाएगा कि वे यहोवा के सेवकों पर हमला करें। (प्रका. 16:13, 14) राष्ट्रों के उस गठबंधन को ‘मागोग देश का गोग’ कहा गया है। जब ये राष्ट्र यहोवा के लोगों पर हमला करेंगे, तब हर-मगिदोन का युद्ध शुरू होगा।—प्रका. 16:16.

14. गोग को किस बात का एहसास होगा?

14 गोग को “इंसानी ताकत” पर यानी अपनी शक्‍तिशाली सेनाओं पर भरोसा होगा। (2 इति. 32:8) मगर हम अपने परमेश्‍वर यहोवा पर भरोसा करेंगे। राष्ट्रों को लगेगा कि हम बड़ी बेवकूफी कर रहे हैं। वे शायद सोचें कि अगर महानगरी बैबिलोन के देवी-देवता उसे “जंगली जानवर” और उसके ‘दस सींगों’ से नहीं बचा पाए, तो ये लोग कहाँ बच पाएँगे! (प्रका. 17:16) इस वजह से गोग को लगेगा कि उसकी जीत पक्की है। वह यहोवा के लोगों पर ऐसे धावा बोलेगा, “जैसे घने बादल एक देश को ढक लेते हैं।” (यहे. 38:16) मगर जल्द ही गोग समझ जाएगा कि वह बुरी तरह फँस गया है। जिस तरह फिरौन को लाल सागर में एहसास हुआ था, उसी तरह गोग को एहसास होगा कि वह सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर यहोवा से लड़ रहा है।—निर्ग. 14:1-4; यहे. 38:3, 4, 18, 21-23.

15. हर-मगिदोन की लड़ाई में मसीह किस तरह शानदार जीत हासिल करेगा?

15 हर-मगिदोन की लड़ाई में मसीह और स्वर्ग की सेनाएँ यहोवा के लोगों की रक्षा करेंगी और गोग और उसकी सेनाओं को कुचल देंगी। (प्रका. 19:11, 14, 15) मगर यहोवा के सबसे बड़े दुश्‍मन शैतान का क्या होगा, जिसने अपनी झूठी बातों से राष्ट्रों को उकसाया था कि वे यहोवा के लोगों पर हमला करें? यीशु शैतान और उसके दुष्ट स्वर्गदूतों को अथाह-कुंड में फेंक देगा, जहाँ वे हज़ार साल के लिए कैद रहेंगे।—प्रका. 20:1-3.

हर-मगिदोन से बचने के लिए आपको क्या करना होगा?

16. (क) ‘परमेश्‍वर को जानने’ का क्या मतलब है? (ख) हर-मगिदोन के युद्ध में उन लोगों का क्या होगा, जो यहोवा को जानते हैं?

16 हम चाहे सच्चाई में नए हों या सालों से यहोवा की सेवा कर रहे हों, हर-मगिदोन के युद्ध से बचने के लिए हमें ‘परमेश्‍वर को जानना’ होगा और ‘हमारे प्रभु यीशु के बारे में खुशखबरी के मुताबिक चलना’ होगा। (2 थिस्स. 1:7-9) ‘परमेश्‍वर को जानने’ का मतलब है, उसकी पसंद-नापसंद और उसके स्तर अच्छी तरह जानना। इसमें यह भी शामिल है कि हम यहोवा से प्यार करें, उसकी आज्ञा मानें और सिर्फ उसी की उपासना करें। (1 यूह. 2:3-5; 5:3) जब हम ऐसा करते हैं, तो ‘परमेश्‍वर भी हमें जानता है’ यानी हम पर उसकी मंज़ूरी होती है। (1 कुरिं. 8:3) जिस पर यहोवा की मंज़ूरी होती है, उसे हर-मगिदोन की लड़ाई में ज़रूर बचाया जाएगा।

17. ‘हमारे प्रभु यीशु के बारे में खुशखबरी के मुताबिक चलने’ का क्या मतलब है?

17 “हमारे प्रभु यीशु के बारे में खुशखबरी” में वे सारी सच्चाइयाँ शामिल हैं, जो यीशु ने सिखायी थीं और जिनके बारे में हम बाइबल में पढ़ सकते हैं। जब हम इन सच्चाइयों को अपनी ज़िंदगी में लागू करते हैं, तो हम खुशखबरी के मुताबिक चल रहे होते हैं। खुशखबरी के मुताबिक चलने का यह भी मतलब है कि हम राज के कामों को ज़िंदगी में पहली जगह दें, परमेश्‍वर के नेक स्तरों पर चलें और उसके राज का प्रचार करें। (मत्ती 6:33; 24:14) मसीह के अभिषिक्‍त भाइयों को पूरा सहयोग देकर भी हम ज़ाहिर करते हैं कि हम खुशखबरी के मुताबिक चल रहे हैं।—मत्ती 25:31-40.

18. मसीह के अभिषिक्‍त भाई किस तरह ‘दूसरी भेड़ों’ का एहसान चुकाएँगे?

18 मसीह के अभिषिक्‍त भाइयों को ‘दूसरी भेड़ों’ से जो मदद मिली है, उसका वे बहुत जल्द एहसान चुकाएँगे। (यूह. 10:16) वह कैसे? हर-मगिदोन का युद्ध शुरू होने से पहले, बचे हुए अभिषिक्‍त जनों को स्वर्ग उठा लिया जाएगा और अमर जीवन दिया जाएगा। फिर सभी 1,44,000 जन स्वर्ग की सेनाओं के साथ मिलकर गोग का नाश करेंगे और “बड़ी भीड़” के लोगों की रक्षा करेंगे। (प्रका. 2:26, 27; 7:9, 10) उस वक्‍त बड़ी भीड़ के लोगों को इस बात की कितनी खुशी होगी कि उन्होंने धरती पर बचे हुए अभिषिक्‍त जनों का साथ दिया था।

हम अंत तक वफादार कैसे रह सकते हैं?

19-20. हर-मगिदोन के आने तक हम इन आखिरी दिनों में यहोवा के वफादार कैसे रह सकते हैं?

19 इन आखिरी दिनों में हम पर कई मुश्‍किलें आती हैं, मगर हम धीरज से उनका सामना करते हैं। (याकू. 1:2-4) एक बात जो हमारी मदद कर सकती है, वह है प्रार्थना में लगे रहना। (लूका 21:36) प्रार्थना के अलावा हमें रोज़ परमेश्‍वर के वचन का अध्ययन करना चाहिए और उस पर मनन करना चाहिए। हमें बाइबल में दी उन भविष्यवाणियों का भी अध्ययन और मनन करना चाहिए, जो बहुत जल्द पूरी होनेवाली हैं। (भज. 77:12) अगर हम इन कामों में लगे रहें और जी-जान से प्रचार करते रहें, तो हमारा विश्‍वास मज़बूत रहेगा और हमारी आशा पक्की होगी।

20 ज़रा सोचिए, जब महानगरी बैबिलोन का नाश किया जाएगा और हर-मगिदोन का युद्ध खत्म हो जाएगा, तो आप कैसा महसूस करेंगे। उस वक्‍त यहोवा का नाम और उसकी हुकूमत पूरी तरह से बुलंद की जाएगी। यह देखकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। (यहे. 38:23) जी हाँ, जो लोग परमेश्‍वर को जानते हैं, उसके बेटे की आज्ञा मानते हैं और अंत तक धीरज धरते हैं, वे हर-मगिदोन से खौफ नहीं खाते बल्कि उन्हें उस वक्‍त का बेसब्री से इंतज़ार है।—मत्ती 24:13.

गीत 143 यहोवा के दिन की राह देखते रहें

^ पैरा. 5 यहोवा के लोगों को लंबे अरसे से हर-मगिदोन का इंतज़ार है। लेकिन हर-मगिदोन क्या है? उससे पहले कौन-कौन-सी घटनाएँ घटेंगी? हर-मगिदोन के आने तक हम यहोवा के वफादार कैसे रह सकते हैं? इस लेख में इन सवालों पर चर्चा की जाएगी।

^ पैरा. 71 तसवीर के बारे में: दुनिया में कई बड़ी-बड़ी घटनाएँ घटेंगी। वहीं हम (1) जब तक मुमकिन होगा, प्रचार करते रहेंगे, (2) नियमित तौर पर अध्ययन करते रहेंगे और (3) हिफाज़त के लिए हमेशा परमेश्‍वर पर भरोसा रखेंगे।

^ पैरा. 85 तसवीर के बारे में: पुलिसवाले एक मसीही परिवार के घर में ज़बरदस्ती घुसनेवाले हैं, मगर इस परिवार को भरोसा है कि यीशु और उसके स्वर्गदूत सबकुछ देख रहे हैं।