क्या आपने कभी सोचा है?
क्या परमेश्वर हम पर दुख-तकलीफें लाता है?
आपको क्या लगता है?
हाँ
नहीं
शायद
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
“ऐसा हो ही नहीं सकता कि सच्चा परमेश्वर दुष्ट काम करे, यह मुमकिन नहीं कि सर्वशक्तिमान बुरे काम करे।” (अय्यूब 34:10) दुनिया में हो रही बुराई और परेशानियों के पीछे परमेश्वर का कोई हाथ नहीं है।
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
आज ज़्यादातर तकलीफें ‘इस दुनिया के राजा’ शैतान की वजह से हैं।—यूहन्ना 14:30.
लोग अपने गलत कामों और फैसलों की वजह से भी दुख-तकलीफें झेलते हैं।—याकूब 1:14, 15.
क्या दुख-तकलीफें कभी खत्म होंगी?
कुछ लोगों का मानना है कि अगर सब मिलकर कुछ करें, तो खत्म की जा सकती हैं, लेकिन कुछ का कहना है कि ये तो कभी खत्म नहीं होंगी। आप क्या मानते हैं?
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
परमेश्वर सभी दुख-तकलीफें खत्म कर देगा। “न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।”—प्रकाशितवाक्य 21:3, 4.
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
शैतान की वजह से जो तकलीफें आयी हैं, परमेश्वर उन्हें अपने बेटे यीशु के ज़रिए दूर करेगा।—1 यूहन्ना 3:8.
इस धरती पर अच्छे लोग हमेशा शांति से रहेंगे।—भजन 37:9-11, 29.