इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रहरीदुर्ग अंक 2 2017 | परमेश्वर की तरफ से अनमोल तोहफा—क्या आप इसे कबूल करेंगे?

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?

परमेश्वर ने हमें सबसे बड़ा तोहफा कौन-सा दिया है?

पवित्र शास्त्र में लिखा है, “परमेश्वर ने दुनिया से इतना प्यार किया कि उसने अपना इकलौता बेटा दे दिया।”यूहन्ना 3:16.

प्रहरीदुर्ग के इस अंक में बताया गया है कि परमेश्वर ने हमारी खातिर यीशु की कुरबानी क्यों दी और हम इस तोहफे के लिए कैसे एहसानमंद हो सकते हैं।

 

पहले पेज का विषय

इंसानों को मिला अनमोल तोहफा

बाइबल एक अनमोल तोहफे के बारे में बताती है। इसे कबूल करनेवालों को हमेशा की ज़िंदगी मिल सकती है। क्या इससे बड़ा कोई और तोहफा हो सकता है?

पहले पेज का विषय

परमेश्वर से मिला सबसे बड़ा तोहफा—क्यों इतना अनमोल है?

किन बातों की वजह से एक तोहफे का मोल और बढ़ जाता है? इन बातों पर ध्यान देने से हम फिरौती के लिए और भी एहसानमंद हो सकते हैं।

पहले पेज का विषय

परमेश्वर के अनमोल तोहफे के लिए हम कैसे एहसानमंद हो सकते हैं?

मसीह हमसे जिस तरह प्यार करता है, उससे हमारा मन हमें क्या करने के लिए उभारता है?

क्या मसीही सेवकों का कुँवारे रहना ज़रूरी है?

दुनिया में बहुत-से ऐसे धर्म हैं, जिनमें यह प्रथा होती है कि उनके धर्मगुरु या पादरी कुँवारे ही रहते हैं। इस बारे में बाइबल में क्या बताया गया है?

गुलामी से आज़ादी, पुराने ज़माने में और आज

पुराने ज़माने में परमेश्वर के लोग गुलामी से आज़ाद किए गए थे। लेकिन दुख की बात है कि आज भी लाखों लोग गुलामी की चक्की में पिस रहे हैं।

उदार बनिए और खुशी पाइए

किसी की मदद करने से हमें और दूसरों को भी फायदा होता है। इससे आपसी सहयोग और दोस्ती बढ़ती है। आप लोगों की मदद खुशी-खुशी कैसे कर सकते हैं?

क्या आपने कभी सोचा है?

बाइबल में लिखा है कि “आखिरी दिनों में संकटों से भरा ऐसा वक्‍त आएगा जिसका सामना करना मुश्किल होगा।” क्या आज ऐसा हो रहा है?

और जानकारी देखिए

यीशु की कुरबानी कैसे ‘बहुतों के लिए फिरौती’ है?

यीशु की कुरबानी कैसे ‘बहुतों के लिए फिरौती’ है?