पहले पेज का विषय | बनाएँ घर को प्यार का आशियाना!
घर में शांति कैसे बनाए रखें
पवित्र किताब बाइबल में दी सलाह से आप अपने घर में शांति बनाए रख सकते हैं। हमने कुछ लोगों से पूछा कि वे अपने परिवार में कैसे शांति बनाए रख पाए हैं। उनके सुझाव और पवित्र शास्त्र में दी सलाह पर ध्यान दीजिए और देखिए कि इनमें से कौन-सी बातें अपनाने से आपके बीच झगड़े नहीं होंगे, आप शांति बनाए रख पाएँगे और आपसी रिश्ते मज़बूत कर पाएँगे।
पवित्र शास्त्र से सलाह जो शांति को बढ़ावा देती है
एक-दूसरे के बारे में अच्छा सोचिए।
“झगड़ालूपन या अहंकार की वजह से कुछ न करो, मगर मन की दीनता के साथ दूसरों को खुद से बेहतर समझो और हर एक सिर्फ अपने भले की फिक्र में न रहे, बल्कि दूसरे के भले की भी फिक्र करे।”
—फिलिप्पियों 2:3, 4.
“हमने पाया है कि अपने साथी को खुद से और दूसरों से ज़्यादा अहमियत देना अच्छा रहता है।”
—19 साल से शादीशुदा।
बिना राय कायम किए ध्यान से सुनिए।
‘उन्हें याद दिलाता रह कि वे झगड़ालू न हों, लिहाज़ दिखानेवाले हों, सब लोगों के साथ पूरी कोमलता से पेश आएँ।’
—तीतुस 3:1, 2.
“अगर हम अपने साथी से ऐसे लहज़े में बात न करें, जिससे उसे लगे कि हम झगड़ा कर रहे हैं, तो हम काफी हद तक तनाव कम कर सकते हैं। पहले से कोई राय कायम किए बगैर उसकी सुनिए और भले ही आप उसकी बात से सहमत न हों, फिर भी उसकी इज़्ज़त कीजिए।”
—20 साल से शादीशुदा।
सब्र रखिए और कोमल बनिए।
“धीरज धरने से न्यायी मनाया जाता है, और कोमल वचन हड्डी को भी तोड़ डालता है।”
—नीतिवचन 25:15.
“झगड़े तो होंगे ही, पर सबकुछ आपके रवैए पर निर्भर करता है। उस वक्त हमें सब्र से काम लेना होगा। ऐसा करने से हमारे बीच का मन-मुटाव दूर हो जाता है।”
—27 साल से शादीशुदा।
गाली-गलौज या मार-पीट पर मत उतर आइए।
“इन सब बातों को खुद से पूरी तरह दूर करो, जैसे क्रोध, गुस्सा, बुराई, गाली-गलौज और मुँह से अश्लील बातें कहना।”
—कुलुस्सियों 3:8.
“मुझे अपने पति की यह बात बहुत अच्छी लगती है कि वे खुद पर काबू रखते हैं, हमेशा शांत रहते हैं और कभी-भी मुझ पर चिल्लाते नहीं या मेरी बेइज़्ज़ती नहीं करते।”
—20 साल से शादीशुदा।
माफ करने और सुलह करने में देरी न कीजिए।
“अगर किसी के पास दूसरे के खिलाफ शिकायत की कोई वजह है, तो एक-दूसरे की सहते रहो और एक-दूसरे को दिल खोलकर माफ करो।”
—कुलुस्सियों 3:13.
“जब आप तनाव में होते हैं, तो शांत रहना आसान नहीं होता। उस वक्त आप शायद कुछ ऐसा कह दें या कर दें, जिससे आपके साथी को ठेस पहुँचे। ऐसे में अगर आपका साथी आपको माफ कर दे, तो बहुत अच्छा लगता है। आपकी शादी तभी कामयाब होगी, जब आप एक-दूसरे को माफ करते रहेंगे।”
—34 साल से शादीशुदा।
एक-दूसरे के लिए कुछ-न-कुछ करते रहिए।
‘दिया करो, और लोग तुम्हें भी देंगे। इसलिए कि जिस नाप से तुम नापते हो, बदले में वे भी उसी नाप से तुम्हारे लिए नापेंगे।’
—लूका 6:38.
“मेरे पति जानते हैं कि मुझे क्या अच्छा लगता है। वे हमेशा मेरे लिए कुछ-न-कुछ करते रहते हैं, जिससे मेरा दिल खुश हो जाता है। मैं भी अकसर सोचती हूँ, ‘मैं उनके लिए क्या करूँ, जिससे वे खुश हो जाएँ?’ इस तरह हमने कई खुशियों-भरे पल बिताए हैं और आज भी ऐसा ही है।”
—44 साल से शादीशुदा।
घर में शांति बनाए रखने की कोशिश करते रहिए।
हमने जिन लोगों से बातचीत की, उनके अलावा भी दुनिया-भर में लाखों लोग हैं, जो अपने घर में शांति बनाए रखते हैं। कैसे? उन्होंने पवित्र शास्त्र से शांति बढ़ानेवाले गुणों के बारे में सीखा और इन्हें अपने में बढ़ाया। * उन्होंने उस वक्त भी शांति बनाए रखी, जब उनके परिवारवालों ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने पवित्र शास्त्र में लिखी इस बात को सच पाया है कि ‘जो शान्ति को बढ़ावा देते हैं, आनन्द पाते हैं।’
^ पैरा. 24 आपका परिवार कैसे खुश रह सकता है? इस बारे में और जानने के लिए बाइबल असल में क्या सिखाती है? नाम की किताब का अध्याय 14 देखिए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है। इसे www.pr418.com से डाउनलोड किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर शास्त्र से जानिए > परिवार के लिए मदद भी देखिए।