तनाव कैसे करें दूर?
ऐसा वक्त जब तनाव नहीं होगा
बाइबल में दी सलाह मानने से हम काफी हद तक तनाव कम कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह दूर नहीं कर सकते। यह सिर्फ हमारा सृष्टिकर्ता ही कर सकता है। उसने हमारी मदद करने के लिए एक काबिल शख्स को चुना है, वह है यीशु मसीह। जब यीशु धरती पर था, तब उसने कई चमत्कार किए और दिखाया कि आनेवाले समय में वह और भी लाजवाब काम करेगा। जैसे,
यीशु बीमारों को ठीक करेगा, जैसे उसने धरती पर रहते वक्त किया था।
‘लोग उसके पास तरह-तरह की बीमारियों से दुखी लोगों को लाने लगे। उसने सबको ठीक किया।’—मत्ती 4:24.
यीशु सभी के लिए घर और खाने का इंतज़ाम करेगा।
“वे [मसीह की प्रजा के लोग] घर बनाकर उसमें बसेंगे, अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनका फल खाएँगे। ऐसा नहीं होगा कि वे घर बनाएँ और कोई दूसरा उसमें रहे, वे बाग लगाएँ और कोई दूसरा उसका फल खाए।”—यशायाह 65:21, 22.
यीशु के राज में पूरी धरती पर शांति और सुरक्षा होगी।
‘उसके दिनों में नेक जन फूले-फलेगा, जब तक चाँद बना रहेगा, तब तक हर तरफ शांति रहेगी। उसकी प्रजा एक सागर से दूसरे सागर तक, महानदी से धरती के छोर तक फैली होगी। उसके दुश्मन धूल चाटेंगे।’—भजन 72:7-9.
यीशु अन्याय को मिटा देगा।
“वह दीन-दुखियों और गरीबों पर तरस खाएगा, गरीबों की जान बचाएगा। वह उन्हें अत्याचार और ज़ुल्म से छुड़ाएगा।”—भजन 72:13, 14.
यीशु दुख-तकलीफें और मौत भी खत्म कर देगा।
“न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।”—प्रकाशितवाक्य 21:4.