इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परिचय

परिचय

12 सुझाव आज़माएँ, अपने परिवार को सुखी बनाएँ

अकसर सुनने में आता है कि फलाँ व्यक्‍ति ने यह गलती की, जिस वजह से उसकी शादी टूट गयी या उसका परिवार बिखर गया।

  • सन्‌ 2011 और 2015 के बीच भारत के कुछ शहरों में तलाक की अर्ज़ियाँ दुगनी हो गयीं, कुछ शहरों में तो तीन गुना बढ़ गयीं।

  • कुछ जानकार माता-पिताओं को सलाह देते हैं कि वे हरदम बच्चों की तारीफ करें, तो कुछ कहते हैं कि वे सख्ती बरतें। माता-पिता उलझन में रहते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए।

  • बच्चे जवानी पार कर लेते हैं, लेकिन उन्होंने ज़िंदगी में कामयाब होने के लिए कोई हुनर नहीं सीखा होता है।

जानिए कि आप क्या कर सकते हैं, ताकि आपका परिवार सुखी रहे . . .

  • आप अपनी शादी का बंधन मज़बूत कर सकते हैं, ताकि यह अटूट रहे और आपके जीवन में खुशियाँ लाए।

  • माता-पिता अपने बच्चों को प्यार से सुधार सकते हैं।

  • नौजवान ऐसे हुनर सीख सकते हैं, जो सारी ज़िंदगी उनके काम आएँगे।

आप यह कैसे कर सकते हैं? सजग होइए! के इस अंक में ऐसे 12 सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें आज़माने से आपका परिवार सुखी हो सकता है।