सजग होइए! अंक 2 2021 | आप फोन चलाते हैं या फोन आपको?
आप फोन चलाते हैं या फोन आपको चलाता है? कई लोग कहेंगे कि वे फोन चलाते हैं, न कि फोन उन्हें। लेकिन कई बार हमें एहसास ही नहीं होता कि फोन से हमारा कितना नुकसान हो रहा है। *
^ पैरा. 2 इस अंक में खास तौर से फोन की बात की गयी है, पर इसमें बतायी गयी बातें टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर वगैरह पर भी लागू होती हैं।
फोन कैसे बिगाड़ सकता है दोस्ती को?
फोन की मदद से हम अपने दोस्तों से जुड़े रहते हैं और हमारी दोस्ती और गहरी हो जाती है।
फोन कैसे बिगाड़ सकता है बच्चों को?
बच्चे फोन चलाने में बड़े माहिर होते हैं, लेकिन माता-पिता को उन्हें समझाना चाहिए कि वे इसका सोच-समझकर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोन कैसे बिगाड़ सकता है शादीशुदा ज़िंदगी को?
अगर पति-पत्नी फोन का सही इस्तेमाल करें, तो उनका रिश्ता मज़बूत हो सकता है।
फोन कैसे बिगाड़ सकता है हमारे दिमाग को?
फोन की वजह से कई बार लोग अच्छी तरह पढ़ नहीं पाते, एक काम पर ध्यान नहीं लगा पाते और अकेले होते हैं, तो बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। इस लेख में दिए तीन सुझाव अपनाइए। इनसे आपको काफी फायदा होगा।
और जानने के लिए JW.ORG पर जाएँ
आप इस लेख में दिए किस विषय के बारे में जानना चाहते हैं?
इस अंक के लेख
कई बार हमें एहसास ही नहीं होता कि फोन की वजह से हमारा कितना नुकसान हो रहा है। जानिए कि यह दोस्ती, शादीशुदा ज़िंदगी और हमारे दिमाग को कैसे बिगाड़ सकता है।