इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

‘हमारी दुनिया कितनी अलग होगी’

‘हमारी दुनिया कितनी अलग होगी’

‘हमारी दुनिया कितनी अलग होगी’

पिछले साल अगस्त में, मॉस्को में यहोवा के साक्षियों के एक अधिवेशन को रोकने की कोशिश सब लोगों की नज़र में आयी। (ज़्यादा जानकारी के लिए पेज 27 और 28 देखिए।) द मॉस्को टाइम्स अखबार के पत्रकार ऑन्द्रे ज़ोलोटॉव जूनियर ने अगस्त 21, 1999 के अखबार में कहा, “जिस स्टेडियम में यहोवा के साक्षियों का अधिवेशन होनेवाला था वहाँ के डिप्टी संचालक ने कहा कि स्टेडियम के अधिकारी इस अधिवेशन के खिलाफ नहीं थे। उसने कहा कि [इसे रोकने का] ऑर्डर कहाँ से आया इसके बारे में उसे कुछ भी पता नहीं था।”

इस खबर के एक हफ्ते बाद, द मॉस्को टाइम्स में एक चिट्ठी छपी। चिट्ठी लिखनेवाले ने इस अखबार की तारीफ की कि उन्होंने “बिना किसी का पक्ष लिए” यह लेख लिखा था और इसलिए यह लेख “ध्यान से पढ़ना चाहिए।” उसने लिखा: “अपने सालाना अधिवेशन की तैयारी में यहोवा के साक्षियों को कैसी-कैसी मुश्‍किलों का सामना करना पड़ा है इसके बारे में आपने बहुत अच्छे तरीके से लिखा है और इससे साफ पता चलता है कि उनके साथ कैसा अन्याय हो रहा है।”

इस चिट्ठी के लेखक ने यहोवा के साक्षियों के बारे में आगे कहा, वे “पूरी दुनिया में (और अब रूस में भी) मशहूर हैं . . . सभी जानते हैं कि वे . . . अच्छे, भले और नम्र स्वभाव के लोग हैं जो दूसरों के साथ अच्छी तरह से पेश आते हैं, दूसरों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते और सबके साथ शांति से रहने की कोशिश करते हैं, चाहे वे ऑर्थोडॉक्स ईसाई हों, मुसलमान हों या बौद्ध धर्म माननेवाले हों। वे रिश्‍वत नहीं लेते, न ही वे शराबी हैं और ना ही उन्हें ड्रग्स की बुरी लत है। इस सबकी बस एक ही वज़ह है, वह यह कि उनका हर काम और हर बात बाइबल पर उनके विश्‍वास के मुताबिक होता है। यहोवा के साक्षियों की तरह, अगर दुनिया में हर इंसान बाइबल के मुताबिक चलने की कम-से-कम कोशिश ही करे तो आज की हमारी यह कठोर दुनिया बहुत अलग होगी।”

रूस के जिन सरकारी अधिकारियों ने यहोवा के साक्षियों के बारे में तहकीकात की है और उनके साथ काम किया है, वे खुद ऊपर बतायी गयी बातों से पूरी तरह सहमत हैं। मिसाल के लिए, इन्हीं अधिकारियों ने साक्षियों को रूस के सॆंट पीटर्सबर्ग शहर में यह सुंदर असेम्बली हॉल बनाने की इजाज़त दी। पिछले साल के सितंबर 18 को जब इस हॉल का समर्पण किया गया तो उसमें 2,257 लोग मौजूद थे जो खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इसके अलावा, इस कार्यक्रम को सॆंट पीटर्सबर्ग के किंगडम हॉल और पास ही सोल्नेचनोए में ब्रांच ऑफिस में कुल 2,228 लोगों ने भी सुना।