इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“परमेश्‍वर पर मुझे और भी ज़्यादा भरोसा करने की ज़रूरत है”

“परमेश्‍वर पर मुझे और भी ज़्यादा भरोसा करने की ज़रूरत है”

“परमेश्‍वर पर मुझे और भी ज़्यादा भरोसा करने की ज़रूरत है”

कनाडा में एलबर्टा राज्य के एडमन्टन शहर में, कोई यहोवा के साक्षियों के किंगडम हॉल में यह चिट्ठी छोड़ गया:

“अजनबी दूत:

“मैं यह खत उस व्यक्‍ति का शुक्रिया अदा करने के लिए लिख रही हूँ जिसकी वज़ह से मेरी ज़िंदगी में चमत्कार हो गया, और उसे शायद खबर भी नहीं।

“कुछ हफ्ते पहले मेरी अपने पति से ज़बरदस्त तकरार हुई। मैंने तंग आकर कहा, ‘अब मुझसे बर्दाश्‍त नहीं होता। मेरे सब्र की इंतहा हो गई।’ मैंने यह कहा ही था कि तभी किसी ने दरवाज़े की घंटी बजायी। वह एक यहोवा का साक्षी था। अफरा-तफरी में मैंने दरवाज़ा खोल दिया। अब क्या करती कोई चारा न था, उस आदमी की बात सुननी ही पड़ी।

“मेरा सिर भिन्‍ना रहा था और वह दरवाज़े पर खड़ा होकर क्या बोल रहा था, मेरे पल्ले कुछ नहीं पड़ रहा था। मुझे बस इतना याद है कि वह ‘बच्चों’ और ‘परिवार’ के बारे में कुछ बता रहा था। फिर उसने पारिवारिक सुख का रहस्य नामक किताब निकाली। जब मेरी नज़र उस किताब के नाम पर पड़ी, तब मैं अपने आप को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी। उस आदमी ने कहा शायद मैं गलत वक्‍त पर आया हूँ, मुझे माफ करना। यह कहकर उसने किताब मुझे दे दी और चला गया।

“मगर वह चमत्कार क्या था? इस घटना ने मुझे याद दिलाया कि मुसीबत में जब कोई राह नहीं दिखती तब परमेश्‍वर किसी न किसी तरीके से मदद करता है। उस मुसीबत की घड़ी में परमेश्‍वर ने मुझे राह दिखाने के लिए अपने एक दूत को भेज दिया था। जी हाँ, यही वह चमत्कार था। मुझे पहली बार यह एहसास हुआ कि मुझे परमेश्‍वर पर और भी ज़्यादा भरोसा करने की ज़रूरत है। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”

पारिवारिक सुख का रहस्य किताब से परिवार के हर सदस्य को फायदा होता है। इनमें दिए गए अध्याय हमें बहुत कुछ सिखा सकते हैं जैसे कि “अपने परिवार को विनाशकारी प्रभावों से बचाइए,” “अपने घराने में शान्ति बनाए रखिए,” और आप उन समस्याओं को पार कर सकते हैं जो एक परिवार को हानि पहुँचाती हैं।”

अगर आप 192 पेजवाली इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो इस कूपन को भरकर यहाँ दिए गए पते पर या पेज 5 पर दिए नज़दीकी पते पर भेजिए। आप अपनी समस्याओं को किस तरह सुलझा सकते हैं इसके बारे में यह किताब आपको सही-सही सुझाव देगी साथ ही आपको यह भी बताएगी कि आप परमेश्‍वर की मरज़ी के मुताबिक अपने पारिवारिक जीवन को किस तरह सुखी बना सकते हैं।

◻ मुझे पारिवारिक सुख का रहस्य किताब के बारे में और जानकारी भेजिए।

◻ मैं बाइबल अध्ययन करना चाहता हूँ, मेरा पता है।