इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“व्यावहारिक और मददगार किताब”

“व्यावहारिक और मददगार किताब”

“व्यावहारिक और मददगार किताब”

पिछली गर्मियों में अरकान्सेज़ डॆमोक्रेट गैज़ॆट अखबार ने वॉच टावर सोसाइटी द्वारा छापी गयी कई किताबों की जाँच की। उन किताबों में से एक के बारे में इस अखबार ने कहा: “युवाओं के प्रश्‍न किताब हर परिवार के लिए व्यावहारिक और मददगार किताब है, चाहे वे किसी भी धर्म को माननेवाले क्यों न हों। . . .

“यह किताब पढ़नेवाले को नैतिक और भावनात्मक मामलों के बारे में कई बेहतरीन सलाहें देती है। मिसाल के लिए, किताब के लेखक इस बात को मानते हैं कि सभी नौजवान, माँ-बाप की बंदिशों से छुटकारा पाना चाहते हैं, मगर यह किताब जवानों को सलाह देती है:

“‘क्या आप अधिक छूट और ज़िम्मेदारी चाहते हैं? तो अपने आपको ज़िम्मेदार साबित कीजिए। जो भी काम आपके माता-पिता आपको नियुक्‍त करते हैं उसे गंभीरता से लीजिए।’

“ज़्यादातर माता-पिता इस किताब को पसंद करेंगे जो बार-बार जवानों को यही सिखाती है कि वे जो कुछ करेंगे उसके लिए वे खुद ज़िम्मेदार होंगे। और जवानों को यह भी सलाह देती है कि खुद अपनी और दूसरों की इज़्ज़त करें। हालाँकि इस किताब में जो भी सलाह दी गयी है वह बाइबल से है, मगर यह सलाह बहुत ही व्यावहारिक और फायदेमंद है। . . . इस किताब में आत्म-सम्मान के बारे में जो भाग है वह खासकर बहुत बढ़िया है, क्योंकि बहुत से युवाओं को यह गलतफहमी होती है कि अपने बारे में शेखी मारना अच्छी बात है।”

इस किताब का हवाला देने के बाद, अखबार के लेख में आगे कहा गया: “खुद को बड़ा समझना एक किस्म का घमंड है और नम्रता से रहना, एक मसीही की ज़िंदगी का बुनियादी गुण है। इस प्यार-भरी सलाह की मदद से नौजवान, अपने दोस्तों-यारों और आजकल के सलाहकारों की खोखली बातें मानने की बेवकूफी नहीं करेंगे।”

युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर इस किताब के बारे में आपको और ज़्यादा जानकारी देने में हमें खुशी होगी। आप चाहें तो आपके इलाके का कोई साक्षी आकर आपसे मिल सकता है। अगर आप ऐसा चाहते हैं, तो इस कूपन को भरकर यहाँ दिए पते पर भेजिए या इस पत्रिका के पेज 5 पर दिए किसी नज़दीकी पते पर भेजिए।

□ कृपया आप एक साक्षी को मेरे पास भेजिए

□ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन के बारे में बताने के लिए कृपया मुझसे मिलिए।