इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

‘आपके प्यार में कोई भेदभाव नहीं’

‘आपके प्यार में कोई भेदभाव नहीं’

‘आपके प्यार में कोई भेदभाव नहीं’

एक व्यक्‍ति ने, यूगोस्लाविया में यहोवा के साक्षियों के ब्रांच ऑफिस को यह तारीफ भरा खत लिखा। यूगोस्लाविया एक ऐसा देश है जहाँ सदियों से अलग-अलग जाति के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे रहे हैं। खत में लिखा था:

“महोदय,

“मैं सारायेवो का रहनेवाला हूँ, और वहाँ मैंने यहोवा के साक्षियों के कई चर्चे सुने थे। लेकिन उस वक्‍त मुझे यह जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि आप लोग क्या विश्‍वास करते हैं। मगर मेरी दिलचस्पी तब बढ़ी जब पिछली गर्मियों में मुझे जर्मनी में आपके एक ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने का मौका मिला। मैंने वहाँ कुछ ऐसा देखा जो मेरे दिल को छू गया। मैंने देखा कि क्रोएशिया, यूगोस्लाविया और बॉस्नीया से आए लोग बड़ी शांति से एक-दूसरे के साथ बैठे हैं और एक-दूसरे को ‘भाई-बहन’ कहकर बुला रहे हैं। मैंने ऐसा नज़ारा पहले कभी नहीं देखा! एक-दूसरे के लिए आपका इतना प्यार इस बात का ठोस सबूत है कि आपके प्यार और एकता को दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती, राजनीति भी नहीं! मेरी यही दुआ है कि आप बिना किसी भेदभाव के जो प्यार सभी को दिखा रहे हैं, उसके लिए परमेश्‍वर आपको हमेशा आशीष देता रहे!”

जहाँ लोगों के बीच नफरत की आग सुलगती रहती है, उन जगहों से जब हमें ऐसी अच्छी रिपोर्टें मिलती हैं तो ज़रूर आपके मन में ये सवाल उठता होगा कि क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? यह सवाल 32 पेजवाले अँग्रेज़ी ब्रोशर का शीर्षक है, और इसमें ज़बरदस्त सबूत दिए गए हैं जो दिखाते हैं कि ऐसी दुनिया ज़रूर आएगी। मगर यह कैसे और कब होगा?

अगर आप इस 32 पेजवाले ब्रोशर के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो इस कूपन को भरकर नीचे दिए गए पते पर या अपनी सहूलियत के मुताबिक पेज 5 पर दिए गए किसी भी पते पर भेज दीजिए।

(g00 11/8)

Will There Ever Be a World Without War? इस ब्रोशर के बारे में मुझे और जानकारी भेजिए।

मुझे घर पर मुफ्त बाइबल स्टडी कराने के लिए मुझसे मिलिए।