इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पर्यावरण में रेडियोधर्मी उत्पाद का पाया जाना चिंता का कारण

पर्यावरण में रेडियोधर्मी उत्पाद का पाया जाना चिंता का कारण

पर्यावरण में रेडियोधर्मी उत्पाद का पाया जाना चिंता का कारण

कनाडा का अखबार ग्लोब एण्ड मेल रिपोर्ट करता है कि सन्‌ 1950 के बाद के सालों में परमाणु हथियारों के परीक्षणों की वजह से बच्चों के दाँतों में स्ट्रॉन्टियम 90 (Sr90) नाम का उत्पाद पाया गया। उस समय, बच्चों में बढ़ते कैंसर का ज़िम्मेदार इस उत्पाद को ठहराया गया था।

अब कई सालों बाद, अमरीकी विकिरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक फिर से चिंतित हैं। डॉ. जैनॆट शर्मन, जो बगैर सर्जरी के लोगों का इलाज करने में माहिर हैं और इस परियोजना से जुड़ी हुई हैं, कहती हैं कि “सन्‌ 1990 के बाद पैदा हुए बच्चों के दाँतों में Sr90 का स्तर लगभग उतना ही है जितना कि तब था जब इन परीक्षणों को ज़मीन पर किया जाता था।”

यह उत्पाद (Sr90) दरअसल कहाँ से आ रहा है? कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह उत्पाद बीते समयों में हुई परमाणु दुर्घटनाओं से या कई साल पहले किए गए बम परीक्षणों से, यहाँ तक कि ठीक से काम करनेवाले परमाणु कारखानों के विकिरण से भी आ सकते हैं। * शुरूआत चाहे कहीं से भी हुई हो, इंसानों के अंदर यह उत्पाद, दूषित पेड़-पौधों से पैदा हुए भोजन के ज़रिए और दूषित घास खानेवाली गायों के दूध के ज़रिए आता है। चूँकि Sr90 रासायनिक तौर पर कैल्सियम से मिलता-जुलता है, इसलिए यह रेडियोधर्मी उत्पाद इंसानों की हड्डियों में जमा हो जाता है, जिससे हड्डियों का कैंसर और ल्यूकीमिया का खतरा और भी बढ़ जाता है।

ग्लोब अखबार इस बात पर भी चिंता ज़ाहिर करता है कि आनेवाली पीढ़ियों पर विकिरण का क्या असर पड़ेगा। यह अखबार कहता है: “जब [परमाणु कचरे] को रिएक्टर कोर से निकाला जाता है उस वक्‍त वह करीब दस लाख गुना ज़्यादा हानिकारक होता है। और जिन रसायनों को रिएक्टर में इंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है उन्हें इतना खतरनाक माना जाता है कि इनसे सिर्फ एक मीटर [तीन फुट] दूर खड़ा एक आदमी ज़हरीले विकिरण के कारण घंटे भर में मर जाएगा।”

जबकि पर्यावरण में रेडियोधर्मी उत्पादों के बढ़ने से इंसानों पर खतरे के बादल मँडरा रहे हैं, तो क्या एक सुरक्षित भविष्य की उम्मीद करना बेवकूफी होगी? बाइबल कहती है कि जब इस पृथ्वी की और इसमें रहनेवाले हर जीव की रचना की गयी, तब सब कुछ “बहुत ही अच्छा” था। (उत्पत्ति 1:31) हम बाइबल के वादों पर पूरा भरोसा रख सकते हैं कि बहुत जल्द हमारी पृथ्वी फिरदौस में तबदील हो जाएगी। तब भोजन और पानी, विकिरण से दूषित नहीं होगा। वे सब बीती बातें हो जाएँगी।—भजन 65:9-13; प्रकाशितवाक्य 21:1-4.

(g01 2/22)

[फुटनोट]

^ सन्‌ 1986 में यूक्रेन के चर्नोबिल शहर के पास एक परमाणु कारखाने में हुई दुर्घटना के बाद जर्मनी में बच्चों के दाँतों में Sr90 का स्तर दस गुना ज़्यादा बढ़ गया था।

[पेज 21 पर चित्र का श्रेय]

तसवीर: U. S. Department of Energy photograph