इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

हमारे पाठकों से

हमारे पाठकों से

हमारे पाठकों से

यह डेटिंग करने की उम्र नहीं? मुझे यह लेख बहुत अच्छा लगा, “युवा लोग पूछते हैं . . . मैं क्या करूँ अगर मेरे माता-पिता समझते हैं कि डेटिंग के लिए अभी मेरी उम्र नहीं है?” (जनवरी 22,2001, अँग्रेज़ी) मेरी उम्र 17 साल है और मैं इस नतीजे पर पहुँचा हूँ कि फिलहाल मैं ना तो शादी के ना ही परिवार की ज़िम्मेदारी उठाने के लायक हूँ। इस लेख ने मुझे डेटिंग के मामले को गंभीरता से सोचने में मदद दी। साथ ही यह कि जब भविष्य में, मैं डेटिंग और शादी करने का फैसला करूँगा तो मुझे समझदारी से काम लेना चाहिए।

ए.एम.एच., अमरीका (g01 10/8)

इस लेख की जिस तसवीर में एक लड़के और एक लड़की को एक-दूसरे से फोन पर बातें करते दिखाया गया है, उसे देखकर मैं अपने बारे में सोचने लगी क्योंकि मैं खुद ऐसे रास्ते पर निकल पड़ी थी। मुझे एक लड़के के साथ मेल-जोल रखना बंद करना पड़ा क्योंकि मैं जानती हूँ कि मैं फिलहाल डेटिंग के लिए तैयार नहीं हूँ। इस तरह के लेख मुझे यही हौसला देते रहते हैं कि मुझे डेटिंग के लिए सही वक्‍त आने तक का इंतज़ार करना है और अपने इस फैसले से कभी नहीं डगमगाना है।

एम.आर.सी., अमरीका (g01 10/8)

मेरी उम्र 14 साल है। इस लेख ने मुझे यह समझने में बहुत मदद दी है कि इस उम्र में डेटिंग करना खतरे से खाली नहीं, क्योंकि मैं शादी करने के लिए सचमुच लायक नहीं हूँ। इस लेख से मैंने सीखा कि इस उम्र में मुझे प्यार-मुहब्बत की तलाश करने के बजाय परमेश्‍वर के साथ एक निजी रिश्‍ता कायम करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

ए. पी., कनाडा (g01 10/8)

मुझे ऐसा लगा मानो यह लेख मेरे लिए ही लिखा गया हो। पहले मैं सोचती थी कि मेरे माता-पिता मुझसे कुछ ज़्यादा ही सख्ती बरत रहे हैं और मेरी भावनाओं की कदर नहीं करते हैं। लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि असल में वे मेरी मदद करने और मुझे खतरे से बचाने के लिए अपना भरसक कर रहे हैं। मैं “युवा लोग पूछते हैं” के आनेवाले लेखों का बेसब्री से इंतज़ार करती हूँ!

एच. ए., रोमानिया (g01 10/8)

लेख जान बचाता है हमारी मुलाकात लॆनी नाम के एक आदमी से हुई जिसने कहा कि लेख, “डेंगू—मच्छर के काटने से हुआ बुखार” (अगस्त 8,1998) ने उसकी भतीजी को मौत के मुँह में जाने से बचाया। उसकी भतीजी को कई दिनों से बुखार था और उसके शरीर पर ददोरे निकल आए थे, मगर उसके माता-पिता ने सोचा कि उसे बस खसरा हो गया है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं। लेकिन लॆनी को यह लेख याद आया और उसने यह पत्रिका ढूँढ़कर उसका वह भाग दोबारा पढ़ा जिसमें डेंगू के लक्षण के बारे में बताया गया है। फिर उसने अपने भैया-भाभी को समझा-बुझाकर राज़ी करवाया कि वे अपनी बच्ची को अस्पताल में जाँच के लिए ले जाएँ। जब वे उसे ले गए तो डॉक्टरों ने भी यही कहा कि उसे डेंगू रक्‍तस्राव बुखार हो गया है। लॆनी ने सजग होइए!  की बहुत तारीफ की क्योंकि इस पत्रिका ने उसकी भतीजी की जान बचायी। और बाद में, वह बाइबल अध्ययन करने के लिए राज़ी हो गया।

जे.एम.एल., फिलीपींस (g01 11/8)

सूरज मैं अकसर यहोवा को चाँद, सूरज और हमारी खूबसूरत धरती को बनाने के लिए धन्यवाद देती हूँ, मगर इनके बारे में मैंने कभी गहराई से नहीं सोचा। पर जब मैंने “हमारे सूरज की अनोखी विशेषता” लेख (मार्च 22,2001, अँग्रेज़ी) पढ़ा तो मेरा दिल परमेश्‍वर के लिए एहसान से भर गया। मैंने सच्चे दिल से प्रार्थना करते हुए उसकी दरियादिली और उसके अनमोल तोहफों के लिए उसे धन्यवाद दिया।

बी. पी., अमरीका (g01 12/8)

बाल मैं एक हेयरड्रेसर हूँ और जब मैंने लेख, “आपके बालों का करीब से मुआयना” (जुलाई-सितंबर 2001) पढ़ा तो मैं बहुत खुश हुई। मैंने इसकी एक कॉपी उस स्त्री को भी दी जिसके यहाँ मैं काम करती हूँ। उसे भी यह पढ़कर बहुत अच्छा लगा और उसने वह कॉपी यहाँ काम करनेवाली दूसरी लड़कियों को भी दी। लेख में दी गयी कारगर जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

दी. एल., रोमानिया (g01 12/8)

इस लेख के फुटनोट में, “एलेपीसिया—बालों के झड़ने के साथ खामोशी की ज़िंदगी जीना” (अप्रैल 22,1991, अँग्रेज़ी) लेख का हवाला देने के लिए आपका धन्यवाद। पिछले 17 सालों से मैं इस समस्या से जूझ रही हूँ। इस दुनिया में जहाँ रंग-रूप को ही अहमियत दी जाती है और जहाँ उन लोगों को ठुकराया जाता है जो दूसरों से अलग दिखते हैं, इस बात से मुझे बहुत हिम्मत मिली है कि मेरी मदद के लिए यहोवा और उसका संगठन है।

एम. जी., इटली (g01 12/8)