बूझो तो जानें
बूझो तो जानें
(इन सवालों के जवाब आप ब्रैकेट में दी गयी बाइबल की आयतों से पा सकते हैं। और इन जवाबों की पूरी लिस्ट पेज 16 पर दी गयी है। ज़्यादा जानकारी के लिए “इंसाइट ऑन द स्क्रिप्चर्स्” देखिए, जिसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।)
1.यशायाह ने ऐसा क्यों कहा कि यहोवा के दिन में लोग अपनी सोने-चाँदी की मूर्तियों को चमगादड़ों के आगे फेंक देंगे? (यशायाह 2:20)
2.इस्राएलियों को अपने खेत के कोने-कोने तक को पूरा ना काटने की आज्ञा क्यों दी गयी थी? (लैव्यव्यवस्था 19:9)
3.मूसा की व्यवस्था के तहत, अगर एक आदमी अपने दास की आँख फोड़ दे या उसका दाँत तोड़ दे, तो उससे क्या माँग की जाती थी? (निर्गमन 21:26,27)
4.एक खूनी सिर्फ कब शरणनगर छोड़ सकता था? (गिनती 35:25)
5.जब कुरनेलियुस ने परमेश्वर से प्रार्थना की तब उसके कितने समय बाद पतरस उससे मिलने आया? (प्रेरितों 10:30-33)
6.‘जो लोग फूट पड़ने और ठोकर खाने के कारण होते हैं,’ उनसे कैसे पेश आना चाहिए, इस बारे में पौलुस ने क्या कहा? (रोमियों 16:17)
7.अय्यूब की खराई तोड़ने के लिए शैतान उसके शरीर पर क्या विपत्ति लाया? (अय्यूब 2:7)
8.जब इस्राएलियों ने पहली बार मन्ना खाया और सब्त के नियम को मानना शुरू किया तब वे कहाँ थे? (निर्गमन 16:1)
9.एहूद ने मोआब के राजा एग्लोन को मारने के लिए कौन-सा हथियार इस्तेमाल किया? (न्यायियों 3:16)
10.यूहन्ना ने जिन सात कलीसियाओं को संदेश भेजा था, वे रोम के किस प्रांत में थीं? (प्रकाशितवाक्य 1:4)
11.अकसर यीशु की तुलना किस जानवर से की जाती है, और क्यों? (यूहन्ना 1:29)
12.पृथ्वी के सारे पानी के लिए कौन-सा एक शब्द इस्तेमाल किया जाता है? (हबक्कूक 2:14)
13.जहाज़ के अंदर पानी न जाए इसके लिए नूह ने जहाज़ पर क्या लगाया? (उत्पत्ति 6:14)
14.यीशु के राजा बनने के बाद स्वर्ग में क्या हुआ? (प्रकाशितवाक्य 12:7)
15.यीशु ने आखिरी बार फसह का पर्व मनाने के लिए किन दो चेलों को उसकी तैयारी करने के लिए भेजा? (लूका 22:7-13)
16.भविष्यवाणी के मुताबिक यीशु कौन-से जानवर पर सवार होकर एक विजयी की तरह यरूशलेम आता है? (जकर्याह 9:9)
17.आलसियों को किस कीट के कामों की नकल करने को कहा गया था? (नीतिवचन 6:6)
18.यीशु को बचाने के लिए जब पतरस ने अपनी तलवार का इस्तेमाल किया तब क्या हुआ? (यूहन्ना 18:10)
19.व्यवस्था के मुताबिक शुद्ध रहने के लिए फरीसी किस कीड़े को छानने में बहुत सावधानी बरतते थे? (मत्ती 23:24)
20.किसके बारे में कहा जाता है कि उसने यहोवा से बढ़कर अपने बेटों का आदर किया? (1 शमूएल 2:22,29)(g02 4/8)
सवालों के जवाब
1.क्योंकि ये मूर्तियाँ ऐसी ही अँधेरी और गंदगी से भरी जगहों में फेंके जाने लायक हैं, न कि आदर और आभार के
2.ताकि गरीब लोग और परदेशी उसमें से कुछ बटोर सकें
3.दास को आज़ाद करना
4.महायाजक की मौत होने पर
5.चार दिन
6.उन पर नज़र रखनी है और उनसे दूर रहना है
7.उसने अय्यूब के पूरे शरीर को बड़े-बड़े फोड़ों से भर दिया
8.सीन नाम के जंगल में
9.दोधारी तलवार
10.एशिया
11.मेम्ना। यीशु के बलिदान की वजह से
12.समुद्र
13.राल
14.एक लड़ाई हुई जिसका अंजाम यह हुआ कि शैतान को स्वर्ग से बाहर निकाल दिया गया
15.पतरस और यूहन्ना
16.गधा
17.चींटी
18.उसने महायाजक के दास, मलखुस का दाहिना कान उड़ा दिया
19.मच्छर
20.महायाजक एली