इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

शादी-शुदा ज़िंदगी को तबाह होने से बचाने के लिए एक किताब

शादी-शुदा ज़िंदगी को तबाह होने से बचाने के लिए एक किताब

शादी-शुदा ज़िंदगी को तबाह होने से बचाने के लिए एक किताब

लॆसली नाम की एक स्त्री, अमरीकी शहर, लूईज़ीआना में रहती है। पिछले साल की बात है, उसे एक दिन तूलेन यूनिवर्सिटी की एक प्रतिनिधि से फोन आया। फोन करनेवाली ने कहा कि तूलेन और एक दूसरी यूनिवर्सिटी, लूईज़ीआना में उन लोगों का सर्वे ले रही हैं जिनकी नयी-नयी शादी हुई है।

जब वह स्त्री उस सर्वे में भाग लेने को राज़ी हुई, तो उसे एक प्रश्‍नावली भेजी गयी। उसने इसे भरकर पारिवारिक सुख का रहस्य किताब के साथ भेज दिया। उसने लिखा कि वह और उसका पति यहोवा के साक्षी हैं और अपनी शादी की तैयारी करते वक्‍त दोनों ने मिलकर इस किताब का अध्ययन किया था।

कुछ हफ्ते बाद इस सर्वे के अध्यक्ष ने इस स्त्री को खत लिखा: “हमें पूरी उम्मीद है कि आप जैसे पति-पत्नी हमें सिखा सकते हैं कि शादी-शुदा ज़िंदगी को कैसे मज़बूत और खुशहाल बनाना है। यह गौर करने लायक है कि आप दोनों अलग-अलग संस्कृतियों से आएँ हैं क्योंकि अकसर इसी वजह से शादी-शुदा ज़िंदगी में तनाव पैदा होते हैं। लेकिन आप दोनों ने अपनी शादी के लिए खुद को जिस तरह तैयार किया, मसलन आपने हमें जो किताब भेजी उसमें दी गयी जानकारी को पढ़ा, उसकी वजह से आप हर तरह के कलह को सुलझा सके। और हाँ, इसमें शक नहीं कि विवाह बंधन में धर्म की प्रेरणा मिलना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। आप दोनों बहुत खुशनसीब हैं क्योंकि आप दोनों का विश्‍वास मज़बूत है और आपको परमेश्‍वर की मदद पर पूरा भरोसा है।

“आपने जो किताब मुझे भेजी है उसे मैंने अपनी मेज़ पर रखा है और जब भी मेरा कोई विद्यार्थी शादी के सिलसिले में मुझसे सलाह माँगता है तो मैं यह किताब दिखाता हूँ। मैंने कभी-भी यह किताब नहीं देखी, यह सचमुच लाजवाब है।”

हमें यकीन है कि आपको भी इस किताब से पूरा फायदा होगा। ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया इस कूपन को भरकर नीचे दिए गए पते या अपनी सहूलियत के मुताबिक पेज 5 पर दिए गए किसी भी पते पर भेज दीजिए। अपने परिवार की समस्याओं को सुलझाने में आपकी मदद करने के लिए आपको साफ-साफ सुझाव दिए जाएँगे। और जैसा सिरजनहार ने चाहा था, उसी के मुताबिक आप अपने पारिवारिक जीवन को खुशहाल बना सकेंगे।(g02 4/22)

पारिवारिक सुख का रहस्य इस किताब के बारे में मुझे और भी जानकारी भेजिए।

□ मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।