इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

‘यह मेरे दिल तक गया’

‘यह मेरे दिल तक गया’

‘यह मेरे दिल तक गया’

आप परमेश्‍वर के साथ एक करीबी रिश्‍ता कैसे बना सकते हैं? यहोवा के करीब आओ (अँग्रेज़ी) किताब के ज़रिए बहुत-से लोगों की मदद की गयी है। उदाहरण के लिए, एक स्त्री करीब 25 सालों से यहोवा की एक साक्षी है, वह कहती है: “यह किताब बेमिसाल है।” फिर वह आगे कहती है: “इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा असर किया है और यहोवा के लिए मुझमें ऐसा जोश पैदा किया जैसा पहले कभी मैंने महसूस नहीं किया था। यह किताब मुझे यहोवा, अपने पति और कलीसिया के और भी करीब ले आयी है।”

यहोवा के करीब आओ किताब आपकी भी मदद कर सकती है। अपनी प्रस्तावना में यह किताब कहती है: “परमेश्‍वर के करीब आने के लिए बेहद ज़रूरी है कि हम उसके गुणों और मार्गों के बारे में अध्ययन करें जिनके बारे में बाइबल में बताया गया है। अगर हम गहराई से सोचें कि यहोवा एक-एक गुण कैसे ज़ाहिर करता है, और यह समझें कि यीशु मसीह कैसे हू-ब-हू अपने पिता जैसा है और कैसे हम भी ये गुण ज़ाहिर कर सकते हैं, तो हम परमेश्‍वर के और करीब आएँगे।”

अगर आप यहोवा के करीब आओ किताब के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर यहोवा के साक्षियों को भेज दीजिए। (g03 3/22)

परमेश्‍वर के करीब आओ इस किताब के बारे में मुझे और भी जानकारी भेजिए।

□ मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए