इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जवानों के लिए एक किताब

जवानों के लिए एक किताब

जवानों के लिए एक किताब

रूस में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर को एक लड़की का खत मिला। वह अर्खानजिल्स्क शहर के एक विश्‍वविद्यालय में पढ़ती है। उसने बताया कि एक बार रास्ते में किसी ने उसे साक्षियों की प्रकाशित की गयी एक पत्रिका दी। उसने लिखा: “इस पत्रिका को पढ़ने के बाद मैं ज़िंदगी के बारे में गहराई से सोचने लगी हूँ और यह भी कि परमेश्‍वर और धर्म के बारे में मुझे कितना पता है। अब मैं बाइबल का अध्ययन करना चाहती हूँ। मैं उस शख्स के बारे में जानना चाहती हूँ, जिसने हमें न जानते हुए भी हमारे पापों और हमारे उद्धार के लिए अपनी जान कुरबान कर दी।”

उसने आगे लिखा: “खासकर बच्चों को अच्छे-बुरे का फर्क सिखाकर आप लोग, सचमुच एक ऐसा काम कर रहे हैं जिसकी आज हमें सख्त ज़रूरत है। आखिर बच्चे स्पंज की तरह होते हैं, जो देखी-सुनी हर बात को सोख लेते हैं और फिर दुनिया के रंग में रंग जाते हैं।” इस विद्यार्थी के दो छोटे भाई-बहन हैं जिनके लिए उसने युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर किताब की गुज़ारिश की है। उसने कहा: “मुझे उम्मीद है कि यह किताब स्कूल और निजी ज़िंदगी में उनके लिए काफी मददगार साबित होगी।”

यह किताब खासकर जवानों के लिए तैयार की गयी है जिसकी मदद से वे आजकल की समस्याओं का सामना कर सकते हैं। आप भी इस किताब के बारे में और ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं। कृपया नीचे दिए कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज दीजिए। (g03 9/8)

युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर इस किताब के बारे में मैं और जानना चाहता हूँ।

□ मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।