इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यीशु की ज़िंदगी—इस तोहफे के लिए दिखायी गयी कदर

यीशु की ज़िंदगी—इस तोहफे के लिए दिखायी गयी कदर

यीशु की ज़िंदगी—इस तोहफे के लिए दिखायी गयी कदर

करीब 2,000 साल पहले, परमेश्‍वर ने इंसानों को सबसे नायाब तोहफा दिया। वह है, अपने बेटे, यीशु मसीह की ज़िंदगी जिससे हमारे लिए हमेशा की ज़िंदगी पाना मुमकिन होता है। (यूहन्‍ना 3:16) इसके लिए कदर दिखाते हुए कई लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्‍तेदारों को, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब तोहफे में दी है। यह किताब यीशु की ज़िंदगी का बिलकुल वैसा ही ब्यौरा देती है जैसा कि सुसमाचार की चारों किताबों में दर्ज़ है।

कुछ समय पहले की बात है। एक आदमी ने बताया कि वह उन लोगों को यह किताब देता है जो उसे क्रिसमस कार्ड भेजते हैं। वह उन्हें खत लिखता है और चंद शब्दों में बताता है कि उसने क्रिसमस मनाना क्यों छोड़ दिया। और अपनी बात साबित करने के लिए वह इनसाइक्लोपीडिया, शब्दकोश और बाइबल का हवाला देता है। फिर वह खत के साथ-साथ, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब भी भेजता है।

उस आदमी ने कहा कि उसे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों से दो बढ़िया जवाबी खत मिले हैं। एक खत में यह लिखा था: “कुछ दिन पहले, हमें आपका खूबसूरत तोहफा, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा मिला। इसे पाकर हमें बड़ी खुशी हुई। यह वाकई कई तरीकों से एक खूबसूरत तोहफा है। हम इसमें दी गयी जानकारी को कई बार इस्तेमाल कर चुके हैं।”

इस किताब में यीशु के दिए उपदेश, उसके बताए दृष्टांत और मिसालें, साथ ही उसके किए गए चमत्कार दर्ज़ हैं। सारी जानकारी को सिलसिलेवार ढंग से पेश करने की पूरी कोशिश की गयी है। इस किताब में सुंदर तसवीरें भी हैं जिन्हें तैयार करने में काफी मेहनत और खोजबीन की गयी है, ताकि यीशु और उसके समय के रहनेवालों की भावनाएँ अच्छी तरह ज़ाहिर हों।

अगर आप 448 पेजवाली इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज दीजिए। (g03 12/22)

□बगैर किसी बंधन के मैं, वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा इस किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।

□मुझे घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।