इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर के वचन की गहराई से जाँच करें!

परमेश्‍वर के वचन की गहराई से जाँच करें!

परमेश्‍वर के वचन की गहराई से जाँच करें!

ऐसा करने में एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें किताब आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। यह किताब इसलिए तैयार की गयी है ताकि इसकी मदद से बाइबल विद्यार्थी, परमेश्‍वर के वचन की शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू कर सकें। पश्‍चिम अफ्रीका के नाइजीरिया देश के एक बाइबल शिक्षक ने कहा: “मुझे इस किताब की जो बात सबसे ज़्यादा अच्छी लगी, वह यह है कि इसके हर अध्याय में ऐसे-ऐसे सवाल दिए हैं जो एक इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन सवालों के ज़रिए अध्याय में दी गयी जानकारी को अपने दिलो-दिमाग में उतारने और उस पर मनन करने में मदद मिलती है।”

एक स्त्री जो बरसों से दूसरों को बाइबल सिखाती आयी है, उसका कहना है: “इस किताब की भाषा बहुत ही सरल है! इस किताब से अध्ययन कराने में मुझे बड़ा आनंद आता है।”

अगर आप इस किताब के कुछ अध्यायों की जाँच करें, तो हो सकता है आप भी इन लोगों की तरह महसूस करें। जैसे ये अध्याय: “वह मसला जिसका हम सभी को सामना करना है,” “परमेश्‍वर ने बुराई को रहने दिया है इससे हम क्या सीखते हैं,” “पुनरुत्थान की आशा की ताकत,” और “सलाह को मान, अनुशासन को स्वीकार कर।” अगर आप कागज़ की जिल्दवाली, 192-पेज की किताब एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए कूपन को भरकर पेज 5 के किसी भी नज़दीकी पते पर भेज दीजिए। (g04 4/8)

□ बगैर किसी बंधन के मैं, एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।

□ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।

[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]

किताब की जिल्द: U.S. Navy photo