इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“बेहतरीन, गहरा अर्थ रखनेवाली”

“बेहतरीन, गहरा अर्थ रखनेवाली”

“बेहतरीन, गहरा अर्थ रखनेवाली”

ये शब्द यहोवा के साक्षियों के साहित्य में दी गयी तसवीरों के बारे में कहे गए थे। जर्मनी के कैसल शहर में आयोजित ‘डोक्यूमेनटा’ नाम की अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में ऐसा कहा गया था। सोलह साल की काट्या अपने साथी विद्यार्थियों के संग इस प्रदर्शनी को देखने गयी। वह बताती है कि जब वे धर्म से जुड़ी कुछ कलाकृतियों को देख रहे थे, तो क्या हुआ:

“हमारे गाइड ने हम विद्यार्थियों से पूछा कि क्या आपने कभी यहोवा के साक्षियों की पत्रिकाओं को देखा है। जब सभी ने ना कहा, तो वह प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं की खूब तारीफ करने लगा। उसने कहा कि ये तसवीरें बहुत ही बढ़िया ढंग से रंगी गयी हैं, फोटो बड़े ध्यान से और सोच-समझकर चुने गए हैं, और यह भी कि ये ‘बेहतरीन, गहरा अर्थ रखनेवाली’ तसवीरें हैं।

“उसने हमसे कहा कि आपको इन मनभावनी तसवीरों की करीब से जाँच करनी चाहिए,” क्योंकि आज की शैली में जिस तरह बाइबल घटनाओं के चित्र बनाए गए हैं, उससे यह समझना और आसान हो जाता है कि उन घटनाओं का हमारे समय से क्या ताल्लुक है। फिर उसने हम विद्यार्थियों को उकसाया कि जब कोई हमारे सामने ये पत्रिकाएँ पेश करे, तो हम उन्हें कबूल करें। और हम सिर्फ तसवीरें ही न देखें बल्कि इन पत्रिकाओं के लेख भी पढ़ें जिनमें दिलचस्प और बढ़िया जानकारी दी जाती है। (g04 4/22)