इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

नौजवानों को इसी की ज़रूरत है

नौजवानों को इसी की ज़रूरत है

नौजवानों को इसी की ज़रूरत है

युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर, यह किताब हर उम्र के लोग सालों से पढ़ते आए हैं और उनका कहना है कि नौजवानों को इसी की ज़रूरत है। इसमें वही बातें लिखी हैं, जो उन्हें जाननी चाहिए। मेक्सिको के सीनालोआ राज्य की रहनेवाली, पंद्रह-सोलह साल की एक लड़की ने इस किताब की दस कॉपियों के लिए गुज़ारिश की है। वह यह किताब अपने दोस्तों को देना चाहती है। उसने कहा कि वह यहोवा की साक्षी तो नहीं है, मगर उसे यह किताब बहुत पसंद है। उसने यह भी कहा, “मैं आप लोगों की दिल से इज़्ज़त करती हूँ।”

उसने बताया: “मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जिन्हें अपनी ज़िंदगी को लेकर बहुत-से सवाल हैं। जब मैंने उन्हें यह किताब दिखायी तो उन्हें बेहद अच्छी लगी। यह सचमुच एक बेहतरीन किताब है और इसमें वे सारी बातें हैं, जो एक जवान जानना चाहेगा।” उसने कहा कि अगर गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू होने से पहले उसे इस किताब की कॉपियाँ मिल जाएँ, तो बहुत अच्छा होगा।

युवाओं के प्रश्‍न किताब में 39 अध्याय हैं। इनके कुछ विषय हैं: “मैं क्या करूँ कि मेरे माता-पिता मुझे अधिक छूट दें?” “मैं असली मित्र कैसे बनाऊँ?” “विवाह से पहले सॆक्स के बारे में क्या?” और “मैं कैसे जानूँ कि यह सच्चा प्रेम है?” इस 320 पेजवाली किताब के बारे में और जानकारी के लिए आप इस कूपन को भरकर इस पर दिए गए पते या अपनी सहूलियत के मुताबिक पेज 5 पर दिए गए किसी भी पते पर भेज सकते हैं। (g04 10/8)

□ बगैर किसी बंधन के मैं, युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।

□ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन कराने के लिए मुझसे मिलिए।