इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

इन गर्मियों में क्या दिखाया जा रहा है?

इन गर्मियों में क्या दिखाया जा रहा है?

इन गर्मियों में क्या दिखाया जा रहा है?

गर्मियों के आते ही आप क्या करना पसंद करते हैं? सर्दियों के बाद जब गर्मी का मौसम शुरू होता है, तो शायद आप कहीं बाहर घूमना पसंद करें। जैसे, समुद्र किनारे सैर करने जाएँ या फिर किसी पार्क में पिकनिक मनाने जाएँ।

लेकिन अमरीका में फिल्म बनानेवालों के लिए गर्मियों की शुरूआत का कुछ और ही मतलब होता है। वह है, ज़्यादा मुनाफा कमाना। वे इस उम्मीद में रहते हैं कि अमरीका के लाखों लोग गर्मियों में बाहर घूमने के बजाय, अंदर सिनेमा घर में बैठे फिल्में देखेंगे। अगर सिर्फ अमरीका को ही लें, तो वहाँ करीब 35,000 परदों पर फिल्में दिखायी जाती हैं। हाल के सालों में, उस देश के बॉक्स-ऑफिस पर फिल्मों ने जितना मुनाफा कमाया है, उसका करीब 40 प्रतिशत नफा गर्मियों के मौसम में कमाया गया था। * मूवीलाइन पत्रिका की हाइडी पार्कर कहती हैं: “जैसे क्रिसमस के समय में कारोबार करनेवालों की चाँदी होती है, वैसे ही गर्मियों में फिल्मी दुनिया के लोगों की चाँदी होती है।”

मगर ऐसा हमेशा से नहीं था। बरसों पहले अमरीका में, गर्मियों के दौरान बहुत कम लोग सिनेमा घर जाते थे। इसलिए कई सिनेमा घर मजबूरन कम शो रखते थे, या फिर पूरी गर्मियों में बंद रहते थे। लेकिन सन्‌ 1975 के आते-आते, हालात बदल गए। सिनेमा घरों को एयर-कंडिशन किया गया। इस वजह से भीड़-की-भीड़ गर्मी से बचने के लिए सिनेमा घर जाने लगी। इसके अलावा, गर्मियों के मौसम में बच्चों की छुट्टियाँ भी होती थीं। यह देखकर फिल्म बनानेवालों ने सोचा कि अगर वे बच्चों के लिए फिल्में बनाएँगे तो उन्हें और भी ज़्यादा नफा होगा। बस फिर क्या था, देखते-ही-देखते गर्मियों के मौसम में ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट फिल्में निकलने लगीं। * और जैसे हम आगे के लेखों में देखेंगे, इससे फिल्म बनाने और उसका प्रचार करने का तरीका ही पूरी तरह बदल गया है। (g05 5/8)

[फुटनोट]

^ अमरीका में, गर्मियों के मौसम में फिल्मों का दौर मई से शुरू होकर सितंबर तक चलता है।

^ आम तौर पर, “ब्लॉकबस्टर” का मतलब ऐसी फिल्में हैं जिनकी कमाई 4.5 अरब रुपए या उससे ज़्यादा होती है। लेकिन मोटे तौर पर, कभी-कभी यह शब्द किसी भी हिट फिल्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है, फिर चाहे बॉक्स-ऑफिस पर उसकी कमाई जो भी हो।