इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

‘तुम्हें इस बात का गर्व होना चाहिए’

‘तुम्हें इस बात का गर्व होना चाहिए’

‘तुम्हें इस बात का गर्व होना चाहिए’

परमेश्‍वर के सच्चे सेवकों को अच्छी तरह पता है कि ईमानदार होना कितना ज़रूरी है। वे अपने सिरजनहार से बहुत प्यार करते हैं और यह प्यार उन्हें हमेशा ईमानदार बने रहने के लिए उकसाता है। इस सिलसिले में, मेक्सिको के वॉटूलको शहर में रहनेवाले लासारो की मिसाल पर गौर कीजिए। वह एक होटल में नौकरी करता था। एक दिन काम करते वक्‍त उसे होटल की लॉबी में 70 डॉलर (करीब 3000 रुपए) पड़े हुए मिले। उसने जल्द ही उन पैसों को मैनेजर के हवाले कर दिया, जो उस वक्‍त काम पर था। कुछ वक्‍त बाद, लासारो को बाथरूम से एक पर्स मिला, जो एक औरत का था। उसने पर्स ले जाकर रिसेप्शन डेस्क में दिया। जब वह पर्स उस औरत को लौटाया गया, तो वह हैरान रह गयी और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

लासारो के इन दोनों कामों की खबर जनरल मैनेजर को मिली। उसने लासारो को बुलाया और उससे पूछा कि किस बात ने उसे लॉबी में पड़े पैसे और औरत का पर्स लौटाने के लिए उकसाया। लासारो ने उसे बताया कि उसने बाइबल से नैतिक उसूल सीखे हैं और वह उन पर चलने की पूरी कोशिश करता है। इसलिए वह ऐसी कोई भी चीज़ नहीं लेता जो दूसरों की हो। जनरल मैनेजर ने अपनी कदरदानी ज़ाहिर करने के लिए लासारो को एक खत में यह लिखा: “आज, नैतिक उसूलों पर चलनेवाले लोग चिराग लेकर ढूँढ़ने पर भी नहीं मिलते। हम सब तुम्हारे ऊँचे खयालात के लिए तुम्हें शाबाशी देते हैं। तुम एक ईमानदार इंसान हो और यहाँ काम करनेवाले सभी लोगों के लिए एक अच्छी मिसाल भी। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को इस बात का गर्व होना चाहिए।” लासारो को उस महीने का सबसे अच्छा कर्मचारी खिताब दिया गया।

लासारो के साथ काम करनेवाले कुछ लोगों को लगा कि उसने पैसे और पर्स लौटाकर गलती की। मगर जब उन्होंने देखा कि मालिक, लासारो की ईमानदारी पर बहुत खुश हुआ, तो उन्होंने नैतिक उसूलों पर बने रहने के लिए लासारो की तारीफ की और उसे बधाई दी।

बाइबल, यीशु के वफादार चेलों को बढ़ावा देती है कि वे “सब के साथ भलाई करें” और ‘हर बात में नेकी के साथ ज़िन्दगी बिताएँ।’ (गलतियों 6:10; इब्रानियों 13:18, हिन्दुस्तानी बाइबिल) इसमें कोई शक नहीं कि ईमानदारी दिखाने से मसीही, यहोवा की महिमा करते हैं जिसे बाइबल में “धर्मी और सीधा” परमेश्‍वर कहा गया है।—व्यवस्थाविवरण 32:4. (g05 6/8)